पाकिस्तान पर फिर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को जांच के लिए दिया न्यौता

By Tanu Chaturvedi On November 24th, 2022
पाकिस्तान पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप

श्रीलंका क्रिकेट (SLS) ने पाकिस्तान की टीम पर फिक्सिंग का आरोप लगाया है। दरअसल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में 1-1 से मैच में ड्रॉ हो गया था। इसको फिक्स रखने को लेकर श्रीलंका के एक बड़े नेता ने वहां की संसद में आरोप लगाया कि पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच हुई टेस्ट सीरीज में फिक्सिंग हुई थी। इस फिक्सिंग को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को इस टेस्ट सीरीज की जांच का न्योता दिया है।

मामले पर क्या बोली पीसीबी

पाकिस्तान पर फिक्सिंग के आरोप को लेकर पीसीबी अधिकारी ने कहा कि उन्हें श्रीलंका या आईसीसी की ओर से इस मामले पर अब तक कोई सूचना नहीं दी है इसलिए वो इस मामले पर कुछ नहीं कर सकते हैं।

एसएलसी ने जारी किया बयान

श्रीलंका के अलावा पहले भी पाकिस्तान पर मैच फिक्सिंग का आरोप लग चुका है। पाकिस्तान पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए एसएलसी ने कहा,

‘‘एसएलसी की कार्यकारी समिति ने आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल को पाकिस्तान दौरे के संबंध में एक सांसद द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के हालिया आरोपों की जांच के लिए श्रीलंका में आमंत्रित करने का फैसला किया है।’’

इसके अलावा पूर्व खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने कहा कि आईसीसी ने श्रीलंका को दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों में से एक माना है। एक अन्य मंत्री महिंदानंद अलुथगामगे ने पिछले साल संसद को बताया था कि श्रीलंका में मैच फिक्सिंग बड़े पैमाने पर हो रही है।

वहीं, टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहला टेस्ट गॉल में पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीता था। दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने कमाल की वापसी करते हुए 246 रनों से मैच जीत लिया था। श्रीलंका की टीम पर भी संकट मंडरा रहा है। क्रिकेट में टीम फिलहाल कुछ खास नहीं कर पाई है। टीम श्रीलंका के दनुष्का गुणाथिलका पर ऑस्ट्रेलिया में रेप के आरोप लगे थे और उन्हें बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट से सस्पेंड कर दिया है। इस खिलाड़ी को जेल तक जाना पड़ा था। इसके बाद अब ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को भी बैन कर दिया गया है।

Tags: पाकिस्तान, श्रीलंका, श्रीलंका क्रिकेट,