आईसीसी रैकिंग में विराट कोहली को हुआ नुकसान तो सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार, बाबर आजम को लगा बड़ा झटका

By Tanu Chaturvedi On November 24th, 2022
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव

टी20 वर्ल्ड की बात हो या अलग-अलग देशों में चलने वाली सीरीज की। खिलाड़ी अपनी शानदार पारी से दुश्मन टीम के छक्के छुड़ा देते हैं। अपनी शानदार पारी के कारण आईसीसी टॉप 3 खिलाड़ियों को अपनी लिस्ट में शामिल करता है। आईसीसी ने हाल ही में अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है। इस लिस्ट को देख पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम और विराट कोहली को भी तगड़ा झटका लगा होगा। बाबर आजम पहले टॉप 3 की रेस में शामिल थे, लेकिन नई रैंकिंग में वो एक पायदान पीछे चले गए हैं।

विराट कोहली को हुआ नुकसान तो सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार

दरअसल, आईसीसी टी20 रैंकिंग में अपनी शानदार पारी से टीम इंडिया के खिलाड़ी सूर्यकुमार 89o अंकों के साथ नंबर वन बन गए हैं। इस लिस्ट में पहला नाम है सूर्या का। मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सूर्या ने अपनी पारी से ग्राउंड में 360 डिग्री में बल्ला घुमाया था। इस समय मोहम्मद रिजवान के 836 अंक हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे का है।

डेवॉन ने बाबर आजम को पीछे करते हुए 788 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान आजम अब फिसलकर चौथे स्थान पर पहुंच गए है। विराट कोहली को भी नुकसान हुआ वो 11वें नंबर से अब नंबर 13 पर चले गए हैं.

कौन हैं टॉप 3 गेंदबाज

श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा पहले स्थान पर बने हुए हैं। हसरंगा के इस लिस्ट में 704 अंक हैं। वहीं अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान दूसरे नबरं हैं। उनका स्कोर है 698। इसके बाद नाम आता है इंग्लैंड के आदिल रशीद का, जो कि तीसरे नंबर पर हैं। उनके इस लिस्ट में 692 नंबर हैं। सबसे बुरी बात भारत के लिए इसमें ये है कि टॉप 10 गेंदबाजों में भारत का एक भी गेंदबाज शामिल नहीं है। इस लिस्ट को देखकर साबित होता है कि टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी पर और मेहनत करने की जरूरत है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,