बाबर आजम के बुरे दौर की हो गई शुरूआत, रोहित शर्मा के साथ जायेगी इनकी भी कप्तानी, विराट कोहली से छूट गए पीछे

By Tanu Chaturvedi On November 16th, 2022
बाबर आजम

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम कुछ खास प्रदर्शन कर चुकी है। पहले सुपर 12 राउंड में टीम पाकिस्तान को टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद फाइनल राउंड में टीम इंग्लैंड के हाथों ट्रॉफी से एक हाथ दूर ही मात खानी पड़ी थी। इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी पर तलवार लटकती दिख रही है। सेमीफाइनल राउंड के मैच में पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। सुपर-12 में तो ये टीम जिम्बाब्वे से ही हार गई थी।

बाबर आजम छोड़ सकते हैं कप्तानी

पाकिस्तान टीम के फैंस अब बाबर से कप्तानी छोड़ने की बात कह रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के प्रदर्शन की जमकर आलोचना की जा रही है और अब सवाल बाबर के टी20 में कप्तान बने रहने पर हैं। पाकिस्तान के समाचार चैनल ARY न्यूज के एंकर शोएब जाट ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक सवाल पोस्ट किया और लिखा, “पाकिस्तान की टी20 टीम का नया कप्तान कौन होना चाहिए?”

इस कैप्शन के साथ उन्होंने शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी की फोटो भी लगाई है। इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने लिखा, “शैडी (शादाब खान) गेंदबाजी भी कर सकता है, बल्लेबाजी भी और फील्डिंग भी. वह मैच की स्थिति को अच्छे से समझता है।”

बाबर आजम का ऐसा रहा करियर

दरअसल बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठने की एक वजह टी20 वर्ल्ड कप में हार पाना है। इसी का दूसरा कारण उनकी खराब बल्लेबाजी है। बाबर शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन टी20 में बाबर की आलोचना उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर ही होती आई है. बाबर ने सेमीफाइनल में 42 गेंदों पर 53 रन बनाए थे. इस विश्व कप में अगर बाबर का स्ट्राइक रेट देखा जाए तो ये 93 का रहा। इस वर्ल्ड कप के सात मैचों में बाबर के बल्ले से महज 124 रन ही निकले थे, इसको लेकर उनकी आलोचना की जा रही है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, पाकिस्तान टीम, बाबर आजम,