PAK vs AFG: प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने पर शादाब खान ने खोला पाकिस्तान की जीत का फॉर्मूला, इस वजह से किया मियांदाद को याद

By Akash Ranjan On September 8th, 2022
PAK vs AFG: प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने पर शादाब खान ने खोला पाकिस्तान की जीत का फॉर्मूला, इस वजह से किया मियांदाद को याद

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) को एशिया कप (Asia Cup 2022) के सुपर-4 के चौथे मुकाबले में मात देकर फाइनल में जगह पक्का कर ली। टीम की इस जीत के पीछे शादाब खान (Shadab Khan) रहे। उन्होंने टीम के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया। जिस वजह से टीम यह अहम मुकाबला जीतने में सफल हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को 130 रनों का टारगेट दिया।

जिसको बाबर एंड कंपनी ने नौ विकेट में ही हासिल कर लिया। वहीं टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शादाब खान को इनाम के तौर पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

प्लेयर ऑफ द मैच शादाब खान का खुलासा

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शादाब खान (Shadab Khan) टीम के लिए बल्ले और गेंद, दोनो से ही काफी किफायती साबित हुए। जहां उन्होंने बल्ले से 36 रन जोड़े, तो वहीं गेंदबाजी में एक विकेट हासिल किया। उनके इस प्रदर्शन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिसके चलते मैच खत्म होने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। प्लेयर ऑफ द मैच बने इस खिलाड़ी ने मैच प्रेज़न्टेशन में कहा,

“टूर्नामेंट अच्छा चल रहा है। हमारे पास पीएसएल और यहां खेली गई घरेलू सीरीज के कारण अनुभव है। मैंने पिच में ज्यादा अंतर नहीं देखा। यह अच्छी पिच थी। मैंने तेजतर्रार शॉट खेले और मुझे मैच खत्म करना था। नए बल्लेबाजों के लिए यह कठिन था और इसलिए मुझे अधिक समय तक खेलना चाहिए था। यहां की पिच स्पिनरों की मदद करती है। इसलिए हमने कसी हुई गेंदबाजी करने और डॉट बॉल डालने की कोशिश की।”

शादाब खान ने किया मियांदाद और अफरीदी को याद

नशीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 4 गेंदों में 14 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन की तारीफ करते हुए टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा,

“नसीम के छक्के हमें मियांदाद और अफरीदी के आखिरी ओवर के छक्कों की याद दिलाते हैं। हमारे सभी गेंदबाज नेट्स पर काफी बल्लेबाजी करते हैं। आप कभी नहीं जानते कि कौन सा गेंदबाज आपको मैच जीतेगा उन सभी में बल्ले से आपको मैच जिताने की क्षमता है।”

ऐसा रहा मैच का हाल

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सुपर 4 का आज चौथा मुकाबला 7 सितंबर को शारजाह में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 13 रन बना कर मैच जीत लिया। इसी के साथ एशिया कप 2022 में अफगनिस्तान के साथ साथ भारत का भी सफर समाप्त हो गया है। वही फाइनल में अब श्रीलंका के बाद पाकिस्तान दूसरा और आखिरी टीम बन गया है।

Tags: एशिया कप, पाकिस्तान अफगानिस्तान, प्लेयर ऑफ़ द मैच, शादाब खान,