IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सूर्यकुमार यादव पर निकाली अपनी भड़ास, शादाब और रिजवान ने घेरकर की स्लेजिंग, देखें VIDEO

By Akash Ranjan On September 5th, 2022
IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने चौका खाते ही सूर्यकुमार यादव पर खोया आपा, शादाब और रिजवान ने घेरकर की स्लेजिंग, देखें VIDEO

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबले में अक्सर मैदान पर खिलाड़ियों के बीच विवाद होता देखा गया है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में (Dubai International Cricket Stadium) एशिय कप 2022 (Asia Cup) के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में भी खिलाड़ियों के बीच तकरार देखने को मिली। भारत के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) आते साथ ही अपनी पहली ही गेंद पर स्पिनर शादाब (Shadab Khan) को चौका जड़कर शानदार शुरुआत की।

..लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव शादाब खान की गेंदों पर शॉट लगाने में लगातार नाकाम रहे। जिसके बाद शादाब ने सूर्य को छेड़ना शुरु कर दिया।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने की स्लेजिंग

विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को विकेट के पीछे से छेड़ना शुरू कर दिया। मोहम्मद रिजवान लगातार विकेट के पीछे से सूर्य़कुमार यादव की स्लेजिंग करते रहे। हद तो तब हो गई जब मोहम्मद रिजवान के साथ-साथ शादाब खान (Shadab Khan) ने भी सूर्य़कुमार यादव की तरफ इशारा कर उन्हें कुछ बोलना शुरू कर दिया। टी20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले सूर्य़कुमार यादव पर लगातार पाकिस्तान के ये दोनों खिलाड़ी शब्दों की बौछार करते रहे।

सूर्यकुमार यादव ने खामोश रहकर जीता दिल

पाकिस्तान के गेंदबाज ने भारत के बल्लेबाज को बाहर की गेंदों पर चिढ़ाया, लेकिन सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) इसके बावजूद शांत रहे। रिजवान शादाब की लगातार दो गेंदों पर बल्लेबाज के पास जाने से पहले उसे स्लेज करने की कोशिश की। शादाब भी विकेटकीपर के साथ जुड़ गए और दोनों ने मिलकर सूर्य़कुमार यादव का ध्यान मैच से भटकाने का प्रयास किया, लेकिन सूर्य़कुमार यादव पिच पर शांत रहे।

अच्छी शुरुआत के बावजूद सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) इस मैच में कुछ खास कमान नहीं दिखा पाए। सूर्या ने आते ही शादाब पर चौके से खाता खोला और फिर नवाज की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। सूर्यकुमार 10 गेंद में 13 रन बनाने के बाद नवाज की गेंद पर स्क्वायर लेग बाउंड्री पर आसिफ अली को कैच दे बैठे।

IND vs PAK: ऐसा रहा मैच का हाल

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup) के सुपर 4 का आज दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam ) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ताबड़तोड़ शुरूआत की, और विराट कोहली की अर्धशतक की वजह से 20 ओवर में भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाये। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19.5 में 182 रन बना कर मैच जीत लिया।

Tags: एशिय कप 2022, भारत और पाकिस्तान, शादाब खान, सूर्यकुमार यादव,