बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप हार पर अभी भी जारी रखा है अपना एक्शन मोड, अब इस दिग्गज को किया टीम से बाहर

By Tanu Chaturvedi On November 26th, 2022
बीसीसीआई

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2022 हारने के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की चयनकर्ता टीम को सिरे से बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद उन्होंने नए सिलेक्टर्स की समिति बनाने के लिए नए आवेदन मंगाए थे। इसके बाद अब बीसीसीआई ने मेंटल कंडीशन कंडीशन कोच का कॉन्ट्रेक्ट अब रिन्यू नहीं किया जाएगा। अब बीसीसीआई विराट कोहली की फॉर्म में वापसी कराने वाले मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन को रिन्यू करने के मूड में नहीं है।

कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू नहीं करेगी बीसीसीआई

दरअसल, पैडी अप्टन का कॉन्ट्रेक्ट बीसीसीआई के साथ टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही खत्म हो गया था। इसके बाद कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू करने की उम्मीदें जताई जा रही थीं, लेकिन अब बीसीसीआई ने ये बॉन्ड खत्म करने का फाइनल फैसला ले लिया है। पहले चयनसमिति अब मेंटल कोच, देख कर ऐसा लगता है जैसे BCCI सिरे से नई टीम चुनकर लाएगी। टीम इंडिया को कई बार मिली हार के बाद बीसीसीआई मैच में कुछ नया करने के लिए एक सिरे से यह बदलाव करना चाह रही है। इसी क्रम में टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किए जाने और मौका देने पर बीसीसीआई विचार कर रही है।

कौन हैं पैडी अप्टन

पैडी अप्टन 2011 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के साथ रहे थे। 53 साल पैडी अप्टन को भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की सलाह पर ही मेंटल कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया था। अप्टन जुलाई 2022 में ही भारतीय टीम के साथ जुड़े थे। इससे पूर्व पैडी अप्टन 2008-11 के बीच मेंटल कंडीशनिंग कोच के साथ रणनीतिक कोच की दोहरी भूमिका भी टीम इंडिया के साथ निभा चुके हैं।

आपको बता दें कि पैडी आईपीएल में भी लगभग तीन फ्रैंचाइजियों के साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा बिग बैश लीग में सिडनी थंडर और पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के भी कोच रह चुके हैं। वह दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ भी बतौर प्रदर्शन निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।

 

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, पैडी अप्टन, बीसीसीआई, रोजर बिन्नी,