वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ओपनिंग स्लॉट के प्रबल दावेदार हैं ये 5 खिलाड़ी, बना सकते हैं भारतीय टीम को चैपिंयन

By Adeeba Siddiqui On December 20th, 2022
वनडे वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब भारत को साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है जिसके लिए भारतीय टीम की तैयारियां अपने जोरों पर है. साल 2019 के बाद से अब तक में भारतीय टीम ने करीबन 39 वनडे मैच खेले हैं.

इनमें कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगामी वनडे वर्ल्ड कप में खुद को ओपनिंग स्लॉट में खेलना का दावेदार बनाया है. चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ओपनिंग स्लॉट में खेलते दिख सकते हैं.

वनडे वर्ल्ड कप के लिए ओपनिंग स्लॉट के प्रबल दावेदार हैं ये 5 खिलाड़ी

इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का है. रोहित शर्मा की बात करें तो अब तक उनके द्वारा 226 मैच खेले गए हैं जिसमें उन्होंने 9376 रन जड़े हैं. अब तक रोहित शर्मा ने 17 वनडे वर्ल्ड कप परियां खेली हैं जिनमें उन्होंने 978 रन जड़े हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और 6 शतक देखने मिले हैं. भारतीय टीम लंबे समय से अपने आईसीसी ट्रॉफी के लिए तरस रही है और अब ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा टीम को आगामी साल में जरूर वनडे ट्रॉफी जितवाना चाहेंगे.

इस लिस्ट में दुसरा नाम भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का है. शिखर धवन का बल्ले से वनडे फॉर्मेट में दनादन रनों की बरसात होती है. अब तक शिखर धवन ने 160 वनडे परियां खेली हैं जिनमें उनके बल्ले से 6747 रन निकले हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 91.72 का रहा है.

देखा जाए तो अब तक में शिखर धवन ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में शिखर धवन का प्रदर्शन बेहद किफायती रहा है. शिखर धवन ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 10 परियां खेली हैं जिनमें उनके बल्ले से 537 रन जड़े हैं, इस दौरान उनका औसत 53.79 का रहा है.

इस लिस्ट में तीसरा दावेदार भारतीय सलामी बल्लेबाज के एल राहुल को माना जा रहा है. केएल राहुल ने साल 2019 से अब तक में केवल 22 वनडे मैच खेले हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए इनका प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा है. शिखर धवन के चोटिल होने के बाद केएल राहुल ने साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप में ओपनिंग की थी.

लेकिन उसके बाद से उन्हें ओपनिंग करते नहीं देखा गया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा कुछ फाइनल तो नहीं है की केएल राहुल ओपनिंग करते दिखेंगे ही, लेकिन मुमकिन है की के एल राहुल को टीम में बतौर बैकअप ओपनर रखा जाए.

लिस्ट में बाकी दो दावेदार हैं भारतीय टीम युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन. वैसे तो रोहित शर्मा और शिखर धवन की मौजूदगी में इन दोनो को ओपनिंग का मौका मिलना लगभग न मुमकिन सा है, लेकिन इन्हें टीम में बैकअप के तौर पर शामिल किया जा सकता है.

शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने अब तक 14 वनडे मैचों में ओपनिंग करी है जिसमें उन्होंने शानदार 100.44 के स्ट्राइक रेट के साथ 674 रन जड़ने में कामयाब हुए हैं. वहीं बात करें ईशान किशन की तो उन्होंने तो हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ भारत के वनडे मैच में ओपनिंग करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और शानदार दोहरा शतक जड़ा है.

Tags: ईशान किशन, केएल राहुल, रोहित शर्मा, वनडे वर्ल्ड कप 2023, शिखर धवन, शुभमन गिल,