वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे ये 4 खिलाड़ी, मैच पलटने का रखते हैं माद्दा

By Adeeba Siddiqui On December 15th, 2022
वर्ल्ड कप 2023

वर्ल्ड कप 2023: भारतीय टीम को हाल में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम ने भारत को इस मुकाबले में 10 विकेट से हार थमाई थी. भारतीय टीम लंबे समय से अपने आईसीसी टूर्नामेंट के खिताब के इंतजार में हैं और अभी तक ये इंतजार जारी ही है. अब साल 2023 में एक और उम्मीद सामने है जिसमें ये खिताब जीता जा सकता है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 मे भारतीय टीम अपने इस आईसीसी खिताब को हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी और उसके लिए टीम अभी से जुट चुकी है. बीसीसीआई फिलहाल परफेक्ट और घातक गेंदबाजों की ढुंढाई चल रही है. चलिए जानते हैं भारत के उन 4 गेंदबाजों के बारे में जिनके अंदर अपने कातिलाना गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को चारो खाने चित करने की ताकत है और जो आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के लिए साबित होंगे.

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे ये 4 खिलाड़ी

लिस्ट में सबसे पहला स्थान शार्दुल ठाकुर के नाम है. शार्दिक ठाकुर उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो ना केवल अपनी बल्लेबाजी बल्कि अपने घातक गेंदबाजी से भी विरोधी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा सकते हैं. शार्दुल ठाकुर ने अब तक अपने करियर में 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके द्वारा 27 2इकेट चटकाए गए हैं और बल्लेबाजी करते हुए 69.21 स्ट्राइकरेट के साथ 254 रन जड़े गए हैं.

वहीं बात वनडे फॉर्मेट की करें तो इसमें शार्दुल ने 29 मैच खेले हैं और बल्लेबाजी करते हुए 260 रन और गेंदबाजी करते हुए 41 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं. टी20 क्रिकेट में भी शार्दुल ने बल्लेबाजी करते हुए 69 रन और गेंदबाजी करते हुए 33 विकेट हासिल कर चूक हैं. अब ऐसे में शार्दुल ठाकुर को अगर भारतीय टीम में वनडे वर्ल्ड कप के लिए जगह दी जाती है तो ये बेहतरीन होगा.

इस सूची में दुसरा नाम भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का है. वेंकटेश अय्यर उन खिलाड़ियों में से हैं जो गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी दमखम रखते हैं. वेंकटेश अय्यर ने अब तक के अपने करियर में 9 टी20 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट और बल्लेबाजी करते हुए 162.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 24 रन जड़ने में कामयाब रहे हैं.

वनडे की बात करें तो इस फॉर्मेट में इन्होंने सिर्फ 2 मुकाबले खेले हैं जिनमें इनके द्वारा 60 के स्ट्राइक रेट के साथ 24 रन जड़े गए हैं. देखा जाए तो वेंकटेश अय्यर को वैसे तो कुछ खास मौके नहीं मिले हैं लेकिन, अगर इन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मौका दिया जाएगा तो ये अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ एक्स हैं.

इस सूची में तीसरा नाम रवि बिश्नोई का है. रवि बिश्नोई भारतीय टीम के उन गेंदबाजों में से एक हैं जिनके आगे अच्छे अच्छे बल्लेबाजों की हवा टाइट हो जाती है. रवि बिश्नोई को वैसे तो भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन जीतने भी अवसर इनके हाथ लगे हैं इन्होंने उनका इस्तेमाल बेहद उपयोगी तरीके से किया है और खुद को हार बार साबित किया है.

रवि बिश्नोई ने 10 टी20 मुकाबले खेले हैं जिनमें इनके बल्ले से 250 के स्ट्राइकरेट के साथ 10 रन निकले हैं और गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए हैं. वनडे की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 1 वनडे मैच खेला है जिनमें इनके बल्ले से 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 4 रन निकले हैं और गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट हासिल हुआ है.

इस सूची में चौथा नाम भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का है. उमरान उन गेंदबाजों में से एक हैं जिनके अंदर सबसे तेज रफ्तार की गेंद के साथ साथ सबसे धीमी रफ्तार की गेंद फेकने की भी प्रतिभा है. उमरान को वैसे कुछ खास मौके नहीं दिए गए हैं लेकिन जीतने भी मौके उन्हें मिले हैं उनमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हर बार सबको प्रभावित किया है.

यदि उमरान मलिक को भारतीय टीम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए शामिल किया जाता है तो ये टीम के लिए बेहद किफायती साबित हो सकता है, क्योंकि उमरान अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को चकमा देने में बिल्कुल निपूर्ण हैं.

Tags: उमरान मलिक, रवि विश्नोई, वनडे वर्ल्ड कप 2023, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर,