विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर सहित 4 भारतीय खिलाड़ियो ने लगाया रनों का अंबार, अब रिकॉर्ड टूटना हुआ जैसे नामुमकिन

By Tanu Chaturvedi On February 4th, 2023
विराट कोहली

टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज में एक नया इतिहास दर्ज कर दिया है। टीम इंडिया ने तीनों सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी शानदार मैच खेला। इसके बाद टॉप बल्लेबाजों की चर्चा होने लगी है। हम आज आपको बताने जा रहे हैं वनजे सीरीज में अच्छा परफॉर्म करने वाले 10 बल्लेबाजों के बारे में…..

टीम इंडिया के टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, पाकिस्तान के इमाम उल हक, जैक कैलिस का नाम शामिल है। वहीं टीम इंडिया के सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है।

सचिन तेंदुलकर

टीम इंडिया के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को मास्टर ब्लास्टर के नाम से जाना जाता है। वनडे (ODI) क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक भी शामिल है। वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम भारत की सरजमीं पर 20 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।

विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर और बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पारी से सबको चौंका देते हैं। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का नाम टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल है। विराट कोहली ने हाल ही में श्रीलंका सीरीज के आखिरी मैच में सचिन तेंदुलकर का 20 शतक का रिकॉर्ड तोड़ भारत की सरजमीं पर 21वां शतक लगा है। कोहली के नाम 268 वनडे मुकाबले में 12754 रन है, जिनमें उनके बल्ले से 46 रन निकले हैं।

सौरव गांगुली

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के खिलाड़ी सौरव गांगुली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शानदार गेम खेला है। सौरव गांगुली ने 311 मैचों की 300 पारियों में 22 शतक लगाए हैं। 72 अर्धशतकों की मदद से 11363 रन बनाये। वह विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह नौवें स्थान पर हैं।

राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के वर्तमान कोच और पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ भारत के लिए वनडे मैच खेलते हुए 344 मुकाबले में 10889 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 12 शतक भी लगाए हैं।

Tags: राहिल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली,