NZ vs IND: हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की जीताया सीरीज लेकिन फिर भी करते रहे गलती, कमी को नहीं किया दूर

By Tanu Chaturvedi On November 24th, 2022
हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बात कप्तान रोहित शर्मा से कप्तानी छीन कर न्यूजीलैंड में हो रही टी20 सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंप दी गई। कप्तानी छीनने के अलावा भी रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखा गया है लेकिन इस कप्तानी के बदलने से मैच के फॉर्मेट में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। टीम इंडिया की ओर से टी20 सीरीज के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ खास बदलाव टीम में नहीं किया है।

ऋषभ पंत को लगातार मौका देते रहे हार्दिक पांड्या

इसको लेकर पहला सवाल उठ रहा है टीम में ऋषभ पंत की जगह को लेकर। टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत अपनी पारी को ठीक से नहीं खेल पाए थे और फ्लॉप रहे थे। यह खिलाड़ी अभी भी टी20 में अपनी जगह के साथ न्याय नहीं कर पाया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्हें इस सीरीज में ओपनिंग करने का मौका मिला।

जिसे पूरी तरह से गंवाते हुए उन्होंने पहली पारी में 13 गेंदों में 6 रन बनाए और फिर आखिरी मैच में सिर्फ 11 रन का योगदान दे पाए। ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन और शुभमन गिल को भी शामिल किया जा सकता था। ऋषभ ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 125 स्ट्राइक के रेट से 67 मैचों में सिर्फ 974 रन बनाए हैं।

अपने शानदार गेम से टीम इंडिया के खिलाड़ी संजू सैमसन और उमरान मलिक ने प्लेइंग एलेवन ने शामिल होने का दावा पेश किया है। उमरान मलिक हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे में कहर बरपा आ कर आ रहे हैं। 2015 में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने साल 2022 में 158 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 6 पारियों में 179 रन बनाए। संजू ने अब तक 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जबकि साल 2021 में डेब्यू करने वाले ईशान किशन भारत के लिए 19 टी20 खेल चुके हैं।

भुवनेश्वर कुमार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

वहीं बात करें भुवनेश्वर कुमार की तो उन्होंने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बनाया गया था। भुवनेश्वर के सबसे करीबी रिप्लेसमेंट दीपक चाहर माने जाते हैं, वह गेंद से स्विंग् के साथ ही बल्लेबाजी कौशल में भी उनसे आगे हैं। लेकिन उम्र, फिटनेस के लिहाज से उनका नाम लिस्ट से हटाए जाने की बात काफी जोर पकड़ रही है।

Tags: ऋषभ पंत, टीम इंडिया, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या,