6,4,4,6,4,4,6….लगाकर निकोलस पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद को सिखाया सबक, बल्ले से कर रहे हैं चौके-छक्के की बारिश

By Adeeba Siddiqui On November 27th, 2022
निकोलस पूरन (आईपीएल)

अबू धाबी में टी10 लीग चला रही है. इस लीग में निकोलस पूरन अपना घातक प्रदर्शन दिखाते नज़र आए. निकोलस बीत कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे और इसका खामियाजा उनकी टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भुगतना पड़ा था. तब अपने प्रदर्शन से निराश होकर निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अब अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने अपना धाकड़ फॉर्म वापस हासिल कर लिया है.

निकोलस पूरन का शानदार प्रदर्शन

अबू धाबी टी10 लीग में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन डेक्कन ग्लेटिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं. डेक्कन ग्लेटिएटर्स और नॉर्दन वॉरियर्स के बीच के मुकाबले में निकोलस ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया. उन्होंने अपनी जबरदस्त पारी के दम पर डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम को जीत हासिल कराई. इस मैच में डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने टॉस में बाज़ी मारते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसल किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया.

उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया और 80 रनों की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले थे. उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम ने 10 ओवर में 139 रनों का लक्ष्य नॉर्दन वारियर्स के सामने खड़ा किया और इस दौरान टीम ने 3 विकेट गंवाए. वहीं इस लक्ष्य को चेज करने उतरी नॉर्दन वारियर्स की टीम असफल रही और टीम को 24 रनों से डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम से हार का सामना करना पड़ा. इस टीम से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज एडम लिथ ने खेली. उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुआ.

निकोलस पूरन का शानदार फॉर्म

अबू धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलते हुए निकोलस पूरन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. निकोलस पूरन ने पहले अबू धाबी के खिलाफ अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से 77 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अब नॉर्दन वारियर्स के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त 80 रनों की पारी खेली. उनके इस घातक प्रदर्शन को देख कर हर कोई प्रभावित हो रहे है.

आईपीएल 2023 से पहले उनका ये घातक प्रदेशन देख कर आईपीएल फ्रेंचाइजी एसआरएच को खूब पछतावा हो रहा होगा क्योंकि एसआरएच ने उन्हें आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. अब ऐसे में मिनी ऑक्शन में निकोलस पूरन पर जम कर बोली लगने की उम्मीद है.

Tags: अबू धाबी टी10 लीग, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, निकोलस पूरन,