आईपीएल 2023 में बीसीसीआई ने दिया चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, धोनी का आखिरी सीजन जायेगी बेकार

By Adeeba Siddiqui On November 27th, 2022
बीसीसीआई

आईपीएल 2023 को लेकर आए दिन नई खबरी सुर्खियां बटोर रही हैं. अब आज खबर सामने आई है आईपीएल 2023 से पहले बीसीसीआई ने सीएसके की टीम को बड़ा झटका दिया है. आईपीएल 2022 में सीएसके का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था जिसके बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी एमएस धोनी को टीम की कमान दोबारा सौंपी गई थी.

बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम के सीनियर खिलाड़ियों को लेकर काफी सीरियस हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं की BCCI जल्द इन खिलाड़ियों पर एक्शन लेती दिखेगी. इस बात के संकेत हालांकि बोर्ड की ओर से मिल चुके हैं. वहीं इस फैसले से सीएसके की टीम को झटका लग सकता है.

सीएसके संग धोनी को लगेगा झटका

आईपीएल 2023 को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है. जिसके जरिए ये पता चला है की आईपीएल 2023 में बीसीसीआई टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों का इंजरी टेस्ट लेगी. ये सब BCCI अगले सा होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कर रही है. इन टेस्ट के लिए खिलाड़ियों को आईपीएल के मैचों के बीच में टेस्ट के लिए जाना होगा.

सीएसके के रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई आईपीएल 2023 में दो से तीन बार इंजरी टेस्ट के लिए बुलाएगी और उन्हें सीरीज के बीच मैचों में ही टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा. ऐसे में सीएसके की टीम और कप्तान धोनी को बड़ा नुकसान होगा और इसका इनपर बड़ा झटका भी लग सकता है.

टी20 विश्वकप के बाद बोर्ड की सख्ती

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना किया था जिसके बाद से टीम के साथ साथ बोर्ड को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी. वहीं इस मेगा टूर्नामेंट में टीम की इस दुर्दशा के बाद बीसीसीआई ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

बीसीसीआई ने इस के बाद की बड़े फैसले लिए हैं और कई उसके द्वारा लिए जाने की उम्मीद है. इतना ही नहीं बीसीसीआई आगामी मुकाबलों के लिए टीम में कई बदलाव करने का भी विचार कर रही है जिसके संकेत लगातार बोर्ड द्वारा दिए जा रहे हैं.

Tags: आईपीएल 2023, बीसीसीआई, सीएसके,