6,6,6,6,6,6….लगाकर निकोलस पूरन ने की अपने फॉर्म में जबरदस्त वापसी, सनराइजर्स हैदराबाद को आ रहा होगा रोना

By Adeeba Siddiqui On November 25th, 2022
निकोलस पूरन

वेस्टइंड़ीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन मौजूदा समय में अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. निकोलस ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं और अब कप्तानी छोड़ने के बाद वो टीम के खिलाड़ी के रूप में धमाल मचा रहे हैं. निकोलस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते दिखे थे.

वहीं अब हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2023 के लिए उन्हें रिलीज कर दिया है. वहीं अब उनका घातक प्रदर्शन देख कर एसआरएच को इस बात का पछतावा जरूर हो रहा होगा. निकोलस पूरन फिलहाल अबू धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स टीम की ओर से खेल रहे हैं, और अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं.

निकोलस पूरन का जबरदस्त प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज निकोलस पूरन फिलहाल अबू धाबी टी10 लीग का हिस्सा बने हुए हैं. निकोलस इस लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं. इस लीग का आगाज बीते दिन यानी 23 नवंबर से हुआ है, इस लीग का पहला मुकाबला डेक्कन ग्लेडिएटर्स और अबू धाबी के बीच खेला गया. मैच में निकोलस पूरन ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स की ओर से घातक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ते दिखे.

उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से विरोधी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. निकोलस ने इस मैच में 33 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे. वहीं इस दौरान उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो वो 233.33 का था. निकोलस की इस पारी ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम को 10 ओवर में 135 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया.

कैसा रहा मैच का हाल?

बीते दिन अबू धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स और अबू धाबी के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया. टॉस में बाज़ी मारते हुए डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम की शुरुवात कुछ खास नहीं रही. टीम ने अपना पहला विकेट बेहद जल्दी गंवा दिया. टीम की कमान निकोलस पूरन ने पिच पर आकर संभाली. उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर अर्धशतकीय पारी खेली. इनके अलावा अन्य सभी बल्लेबाजों ने कुछ खास कमाल नहीं किया.

टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए. 10 ओवर में डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने अबू धाबी के आगे 135 का लक्ष्य खड़ा किया. इस लक्ष्य को चेज करने उतरी अबू धाबी की टीम बुरी तरह फेल हुई और 10 ओवर में महज 99 रनों तक पहुंच सकी. वहीं मुकाबले में डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 35 रनों से जीत मिली. अबू धाबी की टीम ने बल्लेबाज़ी की शुरुवात ही कुछ खास नहीं की टीम के लिए सबसे अधिक रन जेम्स विन्स ने जड़े, उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन जड़े. इनके अलावा सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे.

निकोलस पूरन ने छोड़ी वेस्टइंडीज की कप्तानी

अबू धाबी लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स की कमान संभाल रहे कप्तान निकोलस पूरन कुछ समय पहले तक वेस्टइंडीज की नेशनल टीम की भी कमान संभालते थे. पूरन ने इस लीग में भलेही अपने फॉर्म में वापसी करी हो मगर कुछ समय पहले तक पूरन अपनी सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. उनके खराब प्रदर्शन के चलते टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम बुरी तरह फेल हुई और सुपर 12 तक भी नहीं पहुंच सकी थी.

यही वजह थी की निकोलस ने इस टूर्नामेंट के बाद वेस्टइंडीज की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में निकोलस पूरन बेहद खराब प्रदर्शन करते दिखे हैं, उन्होंने 3 मैच में महज 25 रन जड़े थे और उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 86.20 का रहा, वहीं उनका औसत 8.33 का रहा था. अबू धाबी टी10 लीग ने निकोलस पूरन ने एक बार फिर अपने फॉर्म में वापसी कर ली है और इस बात का प्रमाण उन्होंने 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल कर दिया है.

Tags: डेक्कन ग्लेडिएटर्स, निकोलस पूरन,