आकाश चोपड़ा ने खुलासा करके बताया कौन होगा सनराइजर्स हैदराबाद का अगला कप्तान, इस दिग्गज पर नहीं दिया ध्यान

By Tanu Chaturvedi On November 17th, 2022
आकाश चोपड़ा

आईपीएल 2023 में सन राइजर्स हैदराबाद टीम में काफी बड़ा परिवर्तन हो सकता है। जहां पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी अब इशारों-इशारों में एक बहुत बड़ा हिंट दे दिया है। आईपीएल 2023 से पहले केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया है और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंप दी गई है।

आकाश चोपड़ा ने किया ट्वीट

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह सवाल किया है कि क्या वह सनराइजर्स हैदराबाद के अगले कप्तान हो सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में पूछा कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद के अगले कप्तान भुनेश्वर कुमार होंगे। आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में एक इशारा किया कि  आकाश चोपड़ा को पता है कि भुवनेश्वर कुमार को कप्तानी सौंपी जा सकती है, जो पहले भी कई मौके पर टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

सात मैचों में जब भुवनेश्वर कुमार ने कप्तानी की तो केवल दो ही मुकाबले में जीत हासिल हुई। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम किस ओर आगे बढ़ती है।

सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज हुए ये खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद ने हाल ही में अपनी लिस्ट से कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इस वक्त केन विलियमसन के अलावा फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन और कई बड़े खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया है। उन खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।

आईपीएल 2023 की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से सौरव दुबे, विष्णु विनोद, प्रियम गर्ग, जगदीश सुचित, रवि कुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, शशांक सिंह और श्रेयस गोपाल को रिलीज किया गया है। केन विलियमसन बहुत समय से टीम के कप्तान थे। इस कारण अब टीम की कप्तानी की कमान भुवनेश्वर कुमार को देने की बात की जा रही है। ऐसा संभव माना जा रहा है कि भुवनेश्वर ही अगले कप्तान हो सकते हैं। भुवनेश्वर टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज हैं।

Tags: आईपीएल, आकाश चोपड़ा, केन विलियमसन,