मुंबई इंडियंस मेगा नीलामी में इस ऑलरांउडर खिलाड़ी पर खर्च करेगी करोड़ो, बन सकता है किरोन पोलॉर्ड का विकल्प

By Tanu Chaturvedi On December 22nd, 2022
मुंबई इंडियंस (आईपीएल)

आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और आईपीएल लीजेंड्स किरोन पोलार्ड ने संन्यास ले लिया है। पांच बार की चैंपियन रही टीम मुंबई इंडियंस ने साधारण प्रदर्शन किया था और वह प्वाइंट टेबल पर सबसे निचले पायदान पर रहे थे। मुंबई ने पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे जिसमें उनको सिर्फ चार में जीत मिली थी।

मुंबई इंडियंस को चाहिए तेज गेंदबाज

इस बार के आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी रिलीज कर दिया है, इसलिए उनको एक तेज गेंदबाज चाहिए जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकता हो। इसके अलावा किरोन पोलार्ड की जगह टीम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन भी ले सकते हैं। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही बहुत बेहतरीन हैं।

ऐसा है कैमरुन ग्रीन का करियर

ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी कैमरुन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 वनडे मैचों में भाग लिया है, जिसमें 90.34 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 290 रन बनाए हैं। अपनी शानदार पारी से फैंस और सिलेक्टर्स के दिल में उन्होंने विश्वास जगा दिया है। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 5.03 की इकॉनमी से 11 विकेट हासिल किए हैं। ग्रीन ने 8 टी20 मैचों में 173.75 की शानदार स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं और 5 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 टेस्ट मैच भी खेले हैं। टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने अपने कद से कही ज्यादा का प्रदर्शन दिया हुआ है।

जयदेव उनादकट का ऐसा रहा है आईपीएल से बाहर परफॉर्मेंस

29 वर्षीय जयदेव उनादकट टीम इंडिया के लिए घरेलू क्रिकेट में भाग लेते हैं। वह सौराष्ट्र की ओर से अपनी दावेदारी दिखाते हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज है। जयदेव उनादकट ने विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजी में लोहा मनवाया है। जयदेव उनादकट ने विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मुकाबले खेल कर 18 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार पांच विकेट और एक बार 4 विकेट भी लिए हैं। लेकिन टीम मुंबई इंडियंस ने उन्हें भी टीम से रिलीज कर दिया है।

 

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, कैमरून ग्रीन, मुंबई इंडियस,