महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले इन 3 खिलाड़ियों ने अपनी टीम को बतौर कप्तान जीताया आईपीएल खिताब

By Sameeksha dixit On August 27th, 2022
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले इन 3 खिलाड़ियों ने अपनी टीम को बतौर कप्तान जीताया आईपीएल खिताब

क्रिकेट जगत के सबसे कामयाब कप्तान (Captain) में से एक महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हैं. कप्तान धोनी ने आईसीसी, T20 वर्ल्ड कप 2007 में उन्होंने डेब्यू करते हुए ट्रॉफी को जीता था. इसके थी बाद धोनी टेस्ट और वन-डे में भी कप्तान बन सके. धोनी की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रही.

धोनी की कप्तानी में खेलते हुए कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, उनमें से कुछ तो आईपीएल टीमों के कप्तान भी बन गए और अपनी टीमों को खिताब जिताने में भी सफल रहे. आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है.

हार्दिक पंड्या

उस दौरान, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) , जब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) द्वारा डेब्यू किया गया. वहीं उन्हें T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल किया गया था. आने वाले समय में लिमिटेड ओवरों का क्रिकेट खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में उनकी गिनती होने लगी. इस साल हार्दिक पंड्या द्वारा आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व करते हुए टीम को चैंपियन बनाया.

गौतम गंभीर

अगला नाम हैं, हमेशा श्रेष्ठ बल्लेबाजो की सूची में शामिल रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का, उन्होंने साल 2007 के T 20 वर्ल्ड कप फाइनल और साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में टीम को जिताने में बड़ी भूमिका निभाई. गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए साल 2012 और साल 2014 में आईपीएल का खिताब भी अपने नाम दर्ज किया.

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी 2007 T20 वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी में ही डेब्यू किया था. शुरुआत के दिनों में वे मिडिल ऑर्डर में खेला करते थे. साल 2013 में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान बने रोहित शर्मा ने टीम को चैंपियनशिप तक पहुंचा ने में अहम भूमिका निभाई थी.

अपने कप्तानी करियर के दौरान उनके द्वारा मुंबई को 5 बार आईपीएल का चैंपियन बनाने में वे सफल रहे. वहीं हालांकि, इस साल रोहित शर्मा की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया गया था. इस सीजन के दौरान शर्मा ने 14 मैचों में चार जीत सके और 10 मैचो में हार हुई थी।

READ MORE: ICC WTC 2023 को लेकर शेन वाॅटसन ने दिया बड़ा बयान, बताया कौन सी 2 टीमें खेलेंगी टूर्नामेंट का फाइनल

Tags: इंडियन क्रिकेट टीम, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा,