CSK की टीम आईपीएल 2023 में फिर से बन सकती है चैपिंयन, महेंद्र सिंह धोनी की ट्रॉफी के साथ होगी विदाई

By Tanu Chaturvedi On January 31st, 2023
सीएसके

महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके हैं। वह आईपीएल में सीएसके के कप्तान हैं। आईपीएल का मुकाबला अप्रैल में शुरू हो सकता है लेकिन चर्चा है कि सीएसके लिए धोनी का ये आखिरी मुकाबला होगा। मुकाबले की तैयारी में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बल्लेबाजी पर काम करना शुरू कर दिया था। प्रैक्टिस के दौरान सिक्सर लगाने का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। आइए अब आपको बताते हैं कि मैच के दौरान कुछ ऐसे प्लान पर सीएसके की टीम अपना गेम खेल सकती है।

सलामी बल्लेबाजी के लिए हैं ये दो खिलाड़ी

सलामी बल्लेबाजी को क्रीज पर देर तक रुक कर काफी रन बनाने होते हैं, ये जिम्मेदारी माही अपने साथ और किसको देते हैं, ये भी दिलचस्प होगा। बल्लेबाजी में पिछले दो साल से माही की टीम कमजोर रही है। माही ने पिछले सीजन रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंप दी थी, इसके बाद टीम का फेलियर साफ नजर आ रहा था, हालांकि जडेजा ने कप्तानी वापस की थी, लेकिन तब तक टीम राउंड से बाहर हो गई थी।

वहीं, बात करें गेंदबाजी की तो चेन्नई सुपर किंग्स का स्पिन डिपार्टमेंट हमेशा से मजबूत रहा है। कमी रही है तो केवल तेज गेंदबाजों की। ऐसे में कप्तान ने अपने साथ दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी को साथ लिया है। ये गेंदबाज कैसी पारी खेलते हैं, ये सभी देखना चाहेंगे।

कुछ ऐसी है सीएसके की टीम

विकेटकीपर: एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)

बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे

ऑलराउंडर: मोइन अली (इंग्लैंड), शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस (दक्षिण अफ्रीका), मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड), अजय मंडल, भगत वर्मा, निशांत सिंधु

गेंदबाज: दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना (श्रीलंका), सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षणा (श्रीलंका)

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, धोनी, सीएसके,