वर्ल्ड कप 2023 में इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को मौका मिलना है बेहद मुश्किल, खुद खत्म कर रहे हैं अपना करियर

By Tanu Chaturvedi On January 13th, 2023
BCCI (मोहम्मद शमी)

टीम इंडिया ने 10 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला। मैच में टीम इंडिया 67 रनों से जीत गई। टीम श्रीलंका ने मैच से पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी कर 373 रनों का टारगेट श्रीलंका के हवाले कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम के लिए गेंदबाजी में टीम इंडिया के खिलाड़ी फ्लॉप रहे। टीम इंडिया की तरफ से उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने विकेट लिए। मैच के दौरान जो खिलाड़ी बिल्कुल फ्लॉप नजर आया, वो थे मोहम्मद शमी…

वनडे वर्ल्ड कप में जगह मिलना मुश्किल

मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं किया। उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में 67 रन देकर सिर्फ एक विकेट निकाला। मोहम्मद शमी काफी समय से कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। टीम में जगह मिलने पर मोहम्मद शमी चयनकर्ताओं और फैंस का दिल जीतने में असफल रहे। इसलिए इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी को जगह मिलना मुश्किल ही रहेगा।

ऐसा रहा वनडे सीरीज का पहला मैच

टॉस हारकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी मिली। बल्लेबाजी करने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान में उतरे। शुभमन गिल ने अपने बल्ले से 60 गेंदो में 11 चौके की मदद से 72 रन निकाले। वहीं, रोहित शर्मा ने 67 गेंदो में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 83 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली ने शतक पूरा कर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 112 रनो की पारी खेली।

गेंदबाजी में उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए विकेट लिए। वहीं, टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।  सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने 4 और कुसल मेंडिस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कप्तान दासुन शनाका ने शतक लगाया और रन स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। फिर भी टीम श्रीलंका को 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Tags: 2023 वर्ल्डकप, मोहम्मद शमी, विराट कोहली,