IPL 2023: Mohammed Shami ने तोड़ी KKR की कमर, इस साल IPL में कर डाला ये कारनामा, पूरा किया अपना शतक

By Deepansha kasaudhan On May 6th, 2023
Mohammed Shami

बीते दिन यानी शनिवार को आईपीएल (IPL) टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच दमदार मुकाबला देखने को मिला। इस दौरान गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 7 विकेट से मात दी। इसके बाद गुजरात की टीम पॉइंट टेबल में फिर से पहले नंबर पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि टॉस जीतकर सबसे पहले गेंदबाजी करने पहुंची। गुजरात की टीम ने कोलकाता को 179 रन से आगे नहीं बढ़ने दिया। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट भी लिए।

Mohammed Shami को कोविड होने से परेशान लोग, रैप के अंदाज में खिलाड़ी ने दिया हेल्थ अपडेट, वीडियो हुआ वायरल

Mohammed Shami ने फेंकी डॉट बॉल

इसके जवाब में हार्दिक पांड्या की टीम ने 18वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। वहीं मोहम्मद शमी ने जगदीशन नारायण, शार्दुल ठाकुर और आंद्रे रसेल को आउट करके केकेआर के बैटिंग ऑर्डर की कमर भी तोड़ दी। मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 12 गेंद ऐसी फेकी जिस पर बल्लेबाज रन नहीं बना सका। सिर्फ इतना ही नहीं आपको बता दें कि मोहम्मद शमी दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 में 100 डॉट बॉल फेंकी है।

Mohammed Shami के अलावा इन दिग्गजों के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

गौरतलब है कि, मोहम्मद शमी से पहले यह काम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम मोहम्मद सिराज कर चुके हैं। आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने के मामले में केकेआर टीम के वरूण चक्रवर्ती तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह 69 और भुवनेश्वर कुमार के 67 डॉट बॉल फेंक चुके हैं। अगर हम बात करें मोहम्मद शमी की तो उन्होंने इस साल आईपीएल में 8 मैच खेले हैं और 8 मैचों में 13 विकेट भी ले चुके हैं।

Tags: आईपीएल 2023, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु,