स्टार भारतीय खिलाड़ी अचानक हॉस्पिटल में हुआ एडमिट, टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका

By Tanu Chaturvedi On December 13th, 2022
खलील अहमद

टीम इंडिया का एक धुरंधर खिलाड़ी हॉस्पिटल में भर्ती हो गया है। इसके बाद टीम की चिंता काफी बढ़ गई है। टीम इंडिया इस समय  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के बाद अब 13 दिसंबर से भारत का घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। रणजी ट्रॉफी में एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

उनके बाहर होने से उनकी टीम को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं, जो चोट के कारण आगामी रणजी सीजन से बाहर हो गए हैं। खलील अहमद ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी।

खलील अहमद ने कही ये बात

तेज गेंदबाज खिलाड़ी खलील अहमद ने कहा कि

“क्रिकेट से दूर रहना काफी मुश्किल होता है। मेरे लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेडिकल कंडीशन के कारण मैं आगामी रणजी ट्रॉफी के सीजन के ज्यादातर मुकाबले नहीं खेल पाउंगा। मैं फिलहाल रिकवरी कर रहा हूं और फिट होते ही टीम के साथ दोबारा जुड़ जाउंगा। सभी का शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।”

खलील अहमद ने साल 2018 में एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। खलील अहमद ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं। खलील आईपीएल में भी कई टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में 34 मैचों में 48 विकेट हासिल किए थे। इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की ओर से खेले थे। एशिया कप में चैंपियन बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 11 एकदिवसीय मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे।

Tags: आईपीएल, एशिया कप, खलील अहमद,