Mohammad Kaif की भविष्यवाणी हो गई सच साबित, भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर की थी भविष्यवाणी

By Satyodaya On August 30th, 2022
Mohammad Kaif की भविष्यवाणी हो गई सच साबित, भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर की थी भविष्यवाणी

28 की रात भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। एशिया कप के हुए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से बेहतरीन जीत हासिल कर ली है। वही आपको बता दें इस मैच को लेकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बहुत बड़ी भविष्यवाणी की थी। वह इस मैच में सच साबित हो गई। या भविष्यवाणी उन्होंने बाबर आजम और भुवनेश्वर कुमार को लेकर दी थी। आइए जानते हैं इनकी भविष्यवाणी के बारे में…

भारत पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर की थी भविष्यवाणी

दरअसल आपको बता दें मोहम्मद कैफ ने होने वाले एशिया कप 2022 को लेकर बहुत पहले भविष्यवाणी कर दी थी उन्होंने यह भविष्यवाणी भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर की थी। उन्होंने  कहा था कि,

” टीम इंडिया के खिलाड़ी इस वक्त बेहद अच्छी फॉर्म में हैं हार्दिक पांड्या की वापसी बहुत ही शानदार है वही टीम में ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार मौजूद। भुनेश्वर कुमार के लिए साल 2022 में पॉवरप्ले अच्छा साबित हुआ है। आने वाले दिनों में भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के कप्तान को दूसरे ओवर में अपना शिकार बना लेंगे‌।”

भारतीय टीम के पूर्व बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का यह बयान काफी दिनों तक चर्चा में रहा है लेकिन इन दिनों उनकी भविष्यवाणी सच हो गई है ‌। कल भारत पाकिस्तान के महा मुकाबले में य भविष्यवाणी सच साबित हो गई।

सच साबित हो गई मोहम्मद कैफ की भविष्यवाणी

भारतीय टीम के पूर्व बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बाबर आजम को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया था। आज वह भविष्यवाणी सच हो गई। भारतीय टीम के अनुभवी सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बाबर आजम को आउट कर दिया है। बाबर आजम को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 10 रन पर ही आउट कर दिया है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं उनका विकेट लेना किसी बड़े कारनामे से कम नहीं था। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया है इन दिनों तीनों फॉर्मेट में बेहद अच्छे खिलाड़ी बन चुके हैं। जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद स्कवाड में सबसे अहम सीनियर खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ही हैं।

Read More-एशिया कप 2022 में फैंस को फिर से देखने को मिलेगा महामुकाबला! जानिए कब होंगी दोनों टीमें आमने-सामने

Tags: एशिया कप, भारत बनाम पाकिस्तान, मोहम्मद कैफ,