माइकल क्लार्क को गर्लफ्रेंड से लड़ाई के बाद लगा एक और बड़ा झटका, बीसीसीआई ले सकती है उनपर बड़ा एक्शन

By Tanu Chaturvedi On January 22nd, 2023
माइकल क्लार्क

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी माइकल क्लार्क के क्वींसलैंड में पार्टनर जेड यारबोरुग के साथ सार्वजनिक रूप से विवाद के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपनी कमेंट्री कॉन्ट्रेक्ट खो सकते हैं। माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड के साथ झगड़ा करते देखे गए। वीडियो में क्लार्क शर्टलेस थे, जेड यारब्रॉज ने माइकल क्लार्क पर धोखाड़ी का आरोप लगाया था।

बीसीसीआई कर सकती है माइकल क्लार्क की छुट्टी

बीसीसीआई क्लार्क को कॉमेंट्री पैनल से हटाने का फैसला ले सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई और क्लार्क के बीच लगभग 82 लाख रुपये में कॉन्ट्रेक्ट हुआ था लेकिन विवाद के बाद ये कॉन्ट्रेक्ट उनके हाथ से जा सकता है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा।

इसके लिए क्लार्क को कॉमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है। द एज की रिपोर्ट के मुताबिक लड़ाई का फुटेज वायरल होने के कुछ घंटों के भीतर एक स्किनकेयर ब्रांड ने क्लार्क के साथ डील को समाप्त कर दिया है। माना जा रहा है कि खिलाड़ी का गर्लफ्रैंड के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

कब और कहां हुई खिलाड़ी से बहस

टीम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी माइकल क्लार्क अपनी प्रेमिका और उसकी बहन के साथ छुट्टी माना रहे थे। इसी दौरान उनकी बहस हो गई। 2015 वर्ल्ड कप में वह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के 115 टेस्ट, 245 वनडे और 34 टी20 मुकाबे खेले। टेस्ट मैचों में क्लार्क ने 49.10 की औसत से 8643 रन बनाए, जिसमें 28 शतक और 27 अर्धशतक शामिल रहे।

वह 2011 से 2015 तक वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपना गेम कप्तान के रूप में खेले हैं। वहीं, माइकल क्लार्क ने 2007 से 2010 तक टीम के लिए इंटनेशनल टी20 क्रिकेट खेला है। उनके इसी एक्सपीरियंस के कारण उन्हें कमेंटेटर के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

Tags: ऑस्ट्रेलिया टीम, माइकल क्लार्क,