IPL 2022, MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स हार के बाद हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, पॉइटंस टेबल में इन 3 टीमों पर मंडरा रहा है खतरा

By Akash Ranjan On May 13th, 2022
IPL 2022, MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स हार के बाद हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, पॉइटंस टेबल में इन 3 टीमों पर मंडरा रहा है खतरा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 59वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की टीम आमने-सामने थी। रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने 20 ओवर में 97 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने 5 विकेट से कर लिया।

मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को किया टूर्नामेंट से बाहर

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए सिर्फ 98 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मुकेश चौधरी ने शानदार गेंदबाजी की और मैच में रोमांच पैदा किया। मुकेश ने ईशान किशन, डेनिएल सैम्स और ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया। मुंबई ने अपना चौथा विकेट 33 रनों पर खो दिया था, और छोटे लक्ष्य के बावजूद दबाव में थी।

ऋतिक शौकीन और तिलक वर्मा ने पांचवे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की, और विकेट जाते हुए क्रम को रोका। ऋतिक शौकीन जब आउट हुए, तब तक मुंबई इंडियंस एक अच्छी पोजीशन पर आ चुकी थी। ऋतिक शौकीन ने 23 गेंदों में 18 रन रन बनाए। ऋतिक ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 48 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

जीत के बाद भी मुंबई इंडियंस है 10वें नंबर पर

पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) का कब्ज़ा है। लखनऊ (LSG) की टीम नंबर दो पर आ गई है। टेबल में तीसरे स्थान पर अब राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम नजर आ रही है। सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम अब नंबर 6 पर नजर आ रही है। दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम इस रेस में नंबर 5वें पर नजर आ रही है।

इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) की टीम चौथे नंबर पर नजर आ रही है। पॉइटंस टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम नंबर 9 पर नजर आ रही है। पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम नंबर 8 पर अभी भी बनी हुई हैं। और पॉइंट्स टेबल के सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर मुंबई इंडियंस (MI) है।

यहाँ पर देखें पॉइंटस टेबल

Tags: आईपीएल 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, मुंबई इंडियस, रोहित शर्मा,