MT vs BK: हरभजन की सेना ने रोमांचक मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को सिर्फ 3 रन से रौंद कर दर्ज कर ली शानदार जीत

By Twinkle Chaturvedi On September 26th, 2022
MT vs BK: हरभजन की सेना ने रोमांचक मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को सिर्फ 3 रन से रौंद कर दर्ज कर ली शानदार जीत

लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) में आज का मुकाबला मणिपाल टाइगर्स (MANIPAL TIGERS) और भीलवाड़ा किंग्स (BHILAWARA KINGS) के बीच बाराबती स्टेडियम कटक (BARABATI STADIUM CUTTACK) में खेला जा रहा हैं। भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान (IRFAN PATHAN) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टटेंदा टेबू के 54 रनों के चलते 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। भीलवाड़ा किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 172 रन ही बना पायी। मणिपाल टाइगर्स ने सिर्फ 3 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया हैं।

मणिपाल टाइगर्स के ओपनिंग बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल

टॉस हारकर मणिपाल टाइगर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने टीम को आज शानदार शुरूआत दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 109 रनों की शानदार साझेदारी हुई। राइडर (RYDER) ने आज 35 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। टटेंदा टेबू (TATENDA TAIBU) आज मणिपाल टाइगर्स के हाईस्ट स्कोरर रहे हैं।

उन्होने 30 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली। आज टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों के अलावा सिर्फ दो बल्लेबाज और चल पाए। सीजे एंडरसन (CJ ANDERSON) ने 24 और मोहम्मद कैफ (MOH. KAIF) ने 28 रनों की पारी खेली। फिर बाकी बल्लेबाज निराशा हाथ में लाकर पवेलियन बाहर लौटते दिखे हैं।

टिनो बेस्ट और युसूफ पठान ने पहली पारी में गेंद से दिखाया कमाल

आज भीलवाड़ा किंग्स (BHILWARA KINGS) के गेंदबाजों द्वारा शानदार खेल देखने को मिला हैं। टीनो बेस्ट (TINO BEST) ने आज 3 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं। टिनो ने आज मणिपाल के कप्तान हरभजन सिंह को शून्य, सीजे एंडरसन को 24 और रोमैन पॉवेल को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा हैं।

इसी के साथ आज युसूफ पठान (YUSUF PATHAN) का गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। आज युसूफ ने मणिपाल के दो शेरों को अपना निशाना बनाया। युसूफ ने आज ओपनिंग बल्लेबाजों राइडर और टटेंदा टेबू को अपना निशाना बनाया। जो खतरनाक नजर आ रहे थे। इसी के साथ फिडल एडवर्ड्स और जेसल करिया ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

दिलहारा फर्नेडो के आगे पिट गई भीलवाड़ा किंग्स

मणिपाल टाइगर्स ने 3 रन से दर्ज की जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स को शुरूआत में काफी मुश्किल परिस्थितियों में फंसना पड़ा। टीम ने महज 4 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया था। उसके बाद टीम थोड़े-थोड़े समय में विकटें खोती हुई नजर आयी। फिर युसूफ पठान (YUSUF PATHAN) और इरफान पठान (IRFAN PATHAN) के भाईयों की जोड़ी ने एक बार टीम को जीत दिलवाने का काम करते हुए नजर आ रहे थे।

लेकिन इरफान ने आज 23 रनों और युसूफ पठान ने 42 रनों में अपना विकेट को दिया। दोनों के आऊट होने के बाद विकटों गिरती ही। और मणिपाल टाइगर्स ने सिर्फ 3 रन से जीत दर्ज कर ली। दिलाहार फर्नेडो ने आज सबसे ज्यादा शिकार अपने नाम कर टीम को जीत दिलवाई हैं। उन्होने इरफान पठान , टीनो बेस्ट और राजेश बिश्नोई को आऊट कर टीम की जीत पक्की कर दी।

Tags: इरफ़ान पठान, मणिपाल टाइगर्स बनाम भीलवाड़ किंग्स, लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022, हरभजन सिंह,