LLC 2022: युसूफ पठान अब संन्यास से धमाकेदार वापसी का बजा सकते हैं बिगुल, आईपीएल 2023 होगा अगला डेस्टिनेशन

By Twinkle Chaturvedi On September 19th, 2022
LLC 2022: युसूफ पठान ने धमाकेदार वापसी का बजा दिया हैं बिगुल, अब आईपीएल हैं अगला डेस्टिनेशन

युसूफ पठानः  लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LEGENDS CRICKET LEAGUE) में आज का मैच 18 सिंतबर को  भीलवाड़ा किंग्स (BHILWARA KINGS) और मणिपाल टाइगर्स (MANIPAL TIGERS) के बीच खेला जा रहा था। मणिपाल टाइगर्स ने मोहम्मद कैफ (MOH. KAIF)  के 73 रनों के चलते 153 रन बोर्ड पर लगाए थे।

भीलवाड़ा किंग्स युसूफ पठान (YUSUF PATHAN) के 44 रनों के चलते लक्ष्य में आगे दिख रही थी। लेकिन उनके विकेट गिरने के बाद जैसे शांति छा गयी। फिर अंत में टिनो बेस्ट (TINO BEST) के 2 चौके और 1 छक्के से टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली। युसूफ पठान जिस तरह के फॉर्म में नजर आ रहे हैं उससे उन्होने अपनी वापसी का बिगुल बजा दिया हैं।

युसूफ पठान ने ठोका दावा

लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) में खेल रहे खिलाड़ी अपने आप में क्रिकेट के लिए एक अलग पहचान रखते हैं। भारतीय खिलाड़ी युसूफ पठान (YUSUF PATHAN) जब भारत के लिए खेलते थे तो वह गेंद और अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से माहौल बदलते हुए नजर आते थे। आज युसूफ पठान जब कभी भी मैदान में उतर रहे हैं वह अलग की समां बांधते हुए नजर आ रहे हैं।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले मैच में इंडिया महाराजा के लिए खेलते हुए उन्होने मज 35 गेंदों में ही 50 रनों की शानदार पारी खेली थी।आज भीलवाड़ा किंग्स के लिए खेलते हुए भी उनके ऊपर टीम को जीत के दहलीज तक ले जाने की जिम्मेदारी थी।

युसूफ आज 44 रन पर आऊट हो गए वह टीम के लिए विनिंग शॉर्ट नहीं लगा पाए। लेकिन उन्होने अपना काम कर दिया था। जिस तरह से एक भरोसा ला रहे खेल पर वह काबिले तारीफ हैं। युसूफ के मैदान में होने से सारी परेशानी छू मंतर हो जाती हैं। युसूफ पठान ने अपनी वापसी का दावा ठोक दिया हैं।

आईपीएल में कर सकते हैं वापसी

युसूफ पठान आईपीएल (IPL) लीग में भी अपना धमाका दिखाते हुए नजर आए हैं। युसूफ पठान के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए फैंस ने उन्हें वापस से आईपीएल में देखने की इच्छा जाहिर की हैं। आपको बता दें कि आईपीएल में खेलते हुए युसूफ ने तकरीबन 16 बार मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी अपने नाम की हैं और वह सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच बनने वाली लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं।

युसूफ ने साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 15 गेंदों में 50 का आंकड़ा पार किया था। जो आईपीएल सीजन की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी भी हैं। पिछले कुछ सालों से युसूफ आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। उम्मीद रहेगी कि युसूफ अपना फॉर्म बरकरार रखें और आईपीएल में अपना जलवा दिखाकर फिर लीजेंड् बनते हुए नजर आए।

 

Tags: मणिपाल टाइगर्स बनाम भीलवाड़ किंग्स, युसूफ पठान, लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022,