लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का आगाज आज से पहले दिन खेला जाएगा यह खास मैच, जानें टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के स्कॉवड के बारे में

By Twinkle Chaturvedi On September 16th, 2022
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का आगाज आज से पहले दिन खेला जाएगा यह खास मैच, जानें टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के स्कॉवड के बारे में

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022:  लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LEGENDS CRICKET LEAGUE) की शुरूआत जल्द ही 17 सितंबर से होने वाली हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट में विश्व के बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेने वाले हैं। हमें एक बार फिर लीजेंड्स का शानदार शो देखने मिलेगा। जिनमें वीरेंद्र सहवाग (VIRENDER SEHWAG), हरभजन सिंह (HARBHAJAN SINGH), गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) और क्रिस गेल (CHRIS GAYLE) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस लीग में 4 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।

जिनमें गुजरात जायंट्स (GUJRAT GIANTS), मणिपाल टाइगर्स (MANIPAL TIGERS), इंडिया कैपिटल्स (INDIA CAPITALS) और भिलवाड़ा किंग्स (BHILWARA KINGS)  शामिल हैं। लीग में पहली बार महिला अंपायर अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगी। लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरूआत आज 16 सितंबर को एक प्रदर्शनी मैच से होगी।

जो इंडिया महाराजस (INDIA MAHARAJAS) और वर्ल्ड जायंट्स (WORLD GIANTS) के बीच ईडन गॉर्डन (EDEN GARDEN) में खेला जाएगा।यह मैच कपिल देव (KAPIL DEV) के खुशी फाऊंडेशन के लिए खेला जाएगा जो गर्ल चाइल्ड एजुकेशन को सपोर्ट करेगी। आज हम आपको सभी टीमों के टीम मेंबर से मिलवाने वाले हैं।

16 सितंबर को होने वाले खास मैच की टीमें

इंडिया महाराजस टीमः

वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह , जोगिंदर शर्मा, रितिंदर सिंह सोढ़ी।

वर्ल्ड जायंट्स टीमः

जैक्स कालिस (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर (विकेटकीपर), नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ को शामिल किया। ब्रायन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर)।

17 सितंबर से होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट की 4 टीमें

गुजरात जायंट्स: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मनविंदर बिस्ला, लेंडल सिमंस, रिचर्ड लेवी, मिशेल मैक्लेनाघन, स्टुअर्ट बिन्नी, केविन ओ ब्रायन, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान, क्रिस ट्रेमलेट और एल्टन चिगुंबुरा।

मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), परविंदर अवाना, वीआरवी सिंह, इमरान ताहिर, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, रेयान साइडबॉटम, लांस क्लूजनर, दिमित्री मस्कारेनहास, रोमेश कालुवितरण, रितिंदर सोढ़ी, कोरी एंडरसन और डैरेन सैमी।

इंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर (सी), लियाम प्लंकेट, रजत भाटिया, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, जॉन मूनी, रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, प्रोस्पर उत्सेया, रॉस टेलर, जैक्स कैलिस, अजंता मेंडिस और पंकज सिंह।

भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, निक कॉम्पटन, श्रीसंत, शेन वॉटसन, टिम ब्रेसनन, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, फिदेल एडवर्ड्स, समित पटेल, मैट प्रायर, टीनो बेस्ट और सुदीप त्यागी।

Tags: इरफ़ान पठान, गौतम गंभीर, लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022, वीरेंद्र सहवाग,