IPL 2022, LSG vs MI: रोहित शर्मा ने बताई लगातार हार की सबसे बड़ी वजह, कहा इस मोड़ पर हाथ से निकल गया मुकाबला

By Aditya tiwari On April 25th, 2022
IPL 2022, LSG vs MI: रोहित शर्मा ने बताई लगातार हार की सबसे बड़ी वजह, कहा इस मोड़ पर हाथ से निकल गया मुकाबला

वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 37वां मुकाबला खेला गया. जिसमें लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) और मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम एक दूसरे के खिलाफ थी. जिसमें रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस (MI) की टीम नहीं कर पायी और 36 रनों से मैच हार गई. रोहित शर्मा ने लगातार हार की वजह बताई है.

रोहित शर्मा ने बताया क्यों लगातार टीम को मिल रही है हार

रोहित शर्मा ने इन 2 खिलाड़ियो को ठहराया हार का जिम्मेदार

ipl-2022-mi-vs-csk rohit sharma

मुंबई इंडियंस टीम को लगातार 8वीं हार मिली है. जिससे टीम अब लीग के दौड़ से बाहर हो गई है. पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में रोहित शर्मा ने कहा कि-

“ मुझे लगा कि हमने काफी कुछ हद तक अच्छी गेंदबाजी की, यह आसान नहीं था. यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी. मुझे लगा कि हम लक्ष्य का पीछा कर लेंगे, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. जब आपके पास इस तरह का टारगेट होता है, तो साझेदारियों को बनाना काफी ज़्यादा ज़रूरी होता है. लेकिन हमने बीच में कुछ गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेले, मैंने भी. हमें मोमेंटम नहीं मिला.”

उन्होंने आगे कहा कि-

“ उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. हमने इस सीज़न में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है. जो भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर रहा है उन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी और लंबी पारी खेलनी होगी. दूसरी टीमों ने ऐसा किया है, और मिडिल ऑर्डर का बार-बार फ्लॉप होना हमें काफी चुभ रहा है. हम में से किसी एक को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वह जितना हो सके लंबे समय तक बल्लेबाजी करे.”

कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कैसे कर सकते हैं वापसी

IPL 2022, LSG vs MI: किरोन पोलॉर्ड की इस बड़ी गलती के कारण लगातार 8वां मैच हारी मुंबई इंडियंस, लीग से हो गई बाहर

IPL 2022, LSG vs MI: किरोन पोलॉर्ड की इस बड़ी गलती के कारण लगातार 8वां मैच हारी मुंबई इंडियंस, लीग से हो गई बाहर

लगातार मिल रही हार के बाद मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने वापसी का तरीका बताते हुए कहा कि-

“ हमारा टूर्नामेंट कैसा रहा, इसे देखते हुए हर कोई चर्चा में आ गया है. हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमारे पास एक सेटल टीम हो और बीच में खिलाड़ियों को उचित मौका मिले। जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने देश के लिए खेलते हैं तो उनकी भूमिकाएं अलग होती हैं और यहां हम उनसे कुछ और उम्मीद करते हैं.”

इस बारें में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि-

” हमने बहुत अधिक बदलाव नहीं करने की कोशिश की, और हमने टीम का बेस्ट कॉबिनेशन खिलने की कोशिश की है. लेकिन जब आप मैच हारते हैं तो ऐसे डिसकशंस हमेशा होते है. जहां तक ​​मेरा सवाल है, मैं खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके देना चाहता हूं. सीजन वैसा नहीं रहा जैसा हम चाहते थे, लेकिन ऐसी चीजें होती हैं.”

Tags: आईपीएल 2022, मुंबई इंडियस, रोहित शर्मा, लखनऊ सुपरजांयट,