LLC 2022, GUJG vs BK: भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 57 रन से हराया, नौवें नंबर के बल्लेबाज़ यशपाल ने लगाया अर्धशतक

By Akash Ranjan On September 27th, 2022
LLC 2022, GUJG vs BK: भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 57 रन से हराया, नौवें नंबर के बल्लेबाज़ यशपाल ने लगाया अर्धशतक

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2022) में आज मंगलवार, यानी 27 सितंबर को गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स (GUJG vs BK) की मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कटक (Cuttak) के बाराबती स्टेडियम (Baramati Stadium) में शाम 7.30 बजे खेला गया। वहीं गुजरात जायंट्स के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था।

भीलवाड़ा किंग्स की कमान इरफान पठान (Irfan Pathan) के हांथो में है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स ने 20ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाये। जिसके जवाब में गुजरात जायंट्स 19.4 ओवर में 165 पर ऑल आउट हो गई और भीलवाड़ा किंग्स ने 57 रन से इस मैच को जीत लिया।

भीलवाड़ा किंग्स की पारी, 20ओवर में 222-4

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरूआत धमाकेदार रही। टीम के सलामी बल्लेबाज़ विलियम पोर्टरफील्ड और मोर्ने वैन विक ने शानदार बल्लेबाज़ी की। विलियम पोर्टरफील्ड ने 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ 64 रन की पारी खेली और मोर्ने वैन विक ने 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ 50 रन बनाये।

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये कप्तान इरफ़ान पठान ने भी कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इरफ़ान पठान 23 गेंदों पर 34 रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये जेसल करिया और युसूफ पठान ने भी ताबतोड़ बल्लेबाज़ी की। जेसल करिया की तूफानी 29 गेंदों पर 43 रनो और युसूफ पठान की 5 गेंदों पर 14 रन की पारी के बदौलत भीलवाड़ा किंग्स 20 ओवर में 222 रन बनाने में कामयाब रही।

गुजरात जायंट्स की पारी, 20 ओवर में 165 पर ऑल आउट

223 रनो का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग और केविन ओ ब्रायन सस्ते में आउट हुए। केविन ओ ब्रायन महज 3 गेंदों पर 2 रन बना कर क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये क्रिस गेल भी कमाल नहीं दिखा पाए और 20 गेंदों पर सिर्फ 15 रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद कप्तान सहवाग भी 20 गेंदों पर 27 रन बना कर आउट हुए। गुजरात जायंट्स की टॉप आर्डर बल्लेबाज़ी सस्ते में निपटने के बाद टीम की जीत की उम्मीद खत्म हो चुकी थी और ऐसा हुआ भी इन तीनो के सस्ते में आउट होने के बाद गुजरात जायंट्स की ताश के पत्तो जैसी बिखर गई।

बल्लेबाज़ आये और आउट होके चलते बन रहे थे। लेकिन नौवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये यशपाल सिंह ने अच्छी बल्लेबाज़ी की जिससे गुजरात जायंट्स की टीम आखिरी ओवर तक पहुंच सकी। लेकिन यशपाल का किसी ने भी साथ नहीं दिया और अंत में अकेले यशपाल सिंह 29 गेंदों पर शानदार 57 रन बना कर नाबाद रहे।

LLC 2022, GUJG vs BK: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भीलवाड़ा किंग्स: विलियम पोर्टरफील्ड, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), तन्मय श्रीवास्तव, यूसुफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), राजेश बिश्नोई, जेसल करिया, टीनो बेस्ट, फिदेल एडवर्ड्स, मोंटी पनेसर, एस श्रीसंत।

गुजरात जायंट्स: क्रिस गेल, केविन ओ ब्रायन, वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), लेंडल सिमंस, थिसारा परेरा, ग्रीम स्वान, रयाद अमृत, जोगिंदर शर्मा, केपी अप्पन्ना, अशोक डिंडा, एल्टन चिगुंबुरा।

Tags: गुजरात जायंट्स, भीलवाड़ा किंग्स, लीजेंड्स लीग क्रिकेट,