IPL 2023: कप्तानी में डेब्यू करते ही Krunal Pandya के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने तीसरे कप्तान

By Deepansha kasaudhan On May 3rd, 2023
Krunal Pandya

इन दिनों आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 चल रहा है। जिस का 45वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जा रहा था। लेकिन बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया है। अब इसी बीच कुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लखनऊ की टीम के कप्तान केएल राहुल इन दिनों मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम में कुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को कप्तानी के लिए रखा गया है। लेकिन इसी बीच कप्तान बनते ही कुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Mankading विवाद के बाद वायरल हुई MS Dhoni की ये फोटो, खिलाड़ी ले सकते हैं इससे बड़ी सीख

Krunal Pandya जीरो पर हुए आउट

आपको बता दें कि बतौर कप्तान गोल्डन डक पर आउट होते कुणाल पांड्या के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह डेब्यू मैच में ही ही जीरो पर आउट हो गए हैं और इसी के साथ वो जीरो पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह शर्मनाम रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण और एडम मार्करम के नाम दर्ज है।

Krunal Pandya ने किया था डेब्यू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसमें लखनऊ की टीम बैटिंग कर रही थी। लेकिन बैटर काइल मेयर्स और मनन वोहरा के पवेलियन लौटने के बाद लखनऊ के कप्तान कुणाल पांड्या क्रीज पर उतरे थे। लेकिन महेश तीक्षणा ने कुणाल पांड्या को पहले ही गेंद पर स्लिप में कैच आउट कराया। रहाणे ने उनका शानदार कैच लपक लिया जिसके बाद बोल जीरो पर ही आउट हो गए।

Tags: कुणाल पांड्या, महेश तीक्षणा, सीएसके,