Mankading विवाद के बाद वायरल हुई MS Dhoni की ये फोटो, खिलाड़ी ले सकते हैं इससे बड़ी सीख

By Satyodaya On September 25th, 2022
Mankading विवाद के बाद वायरल हुई MS Dhoni की ये फोटो, खिलाड़ी ले सकते हैं इससे बड़ी सीख

इस समय लौट सुपर मांकडिंग (Mankading ) को लेकर बड़ा मसला सामने आया, लेकिन उसे लेकर इधर भारत में बैठे धोनी (MS Dhoni) की एक फोटो वायरल हो गई है। फोटो 3 साल पुरानी है, लेकिन बल्लेबाजों के लिए क्लास रूम के जैसे ही है। असल में इसे देखकर बल्लेबाज यह सीख रहे हैं कि मांकडिंग से बचा कैसे जा सकता है और यदि धोनी की तरह करना शुरू कर दिया तो फिर गेंदबाज इस तरह के उनका विकेट लेने को तरसते ही दिखाई देंगे।

फोटो की खासियत

इस फोटो में खास बात क्या है आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा, तो जरा सबसे पहले यह जाने की मांकडिंग फिर से चर्चा में आखिर क्यों आया। इसलिए नहीं कि कुछ दिन पहले आई थी कि नहीं कि अपने रूल बुक में शामिल करने की घोषणा की बल्कि इस वजह से क्योंकि भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने लॉर्ड्स के मैदान पर के अमल में लाया और इंग्लैंड को हिला दिया। सारा सवाल इसलिए खड़ा हुआ है।

दीप्ति शर्मा ने लॉर्ड्स पर जो इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट डीन के खिलाफ की, उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की फोटो वायरल हो रही है धोनी की यह फोटो आज की नहीं बल्कि 3 साल पुरानी है। इसका ताल्लुक आईपीएल 2019 और उसमें 4 अप्रैल को खेले गए मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग के मुकाबले की है। असल में इस फोटो में मुंबई के गेंदबाज कुणाल पांड्या नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े धोनी को मांकडिंग कर हीरो बनाना चाहते थे, लेकिन पांड्या के इस इरादे पर धोने की क्रिकेटिंग माइंड किस तरह से भारी पड़ गई। उसी की कहानी यह तस्वीर दिखाती है।

बल्लेबाजों के लिए सबक

वायरल हो रही फोटो में भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबक है उन्हें पता होना चाहिए कि कब नॉन स्ट्राइकर एंड क्रीज छोड़नी है और कब नहीं। दोनों की यह फोटो 1 लेसन है, जिसको देख कर बल्लेबाज मांकडिंग से बचने का तरीका सीख सकते हैं। धोनी के मांकडिंग से बचने वाले अंदाज से इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और साउथ अफ्रीका के तेज स्पिनर तबरेज शम्सी भी अच्छे से इत्तेफाक रखते हैं, जिन्होंने दीप्ति शर्मा के सपोर्ट में अपनी आवाज उठाई।

ज्ञात हो कि लॉर्ड्स पर दीप्ति शर्मा ने मार्केटिंग के जरिए इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज को पवेलियन पहुंचाया। इसी के साथ भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने में भी सफल रहा।

इसे भी पढ़ें-Rahul Dravid ने रवि शास्त्री के इन 3 फेवरेट प्लेयर्स को किया लगातार नजरअंदाज, नहीं दिया एक भी मौका

Tags: एमएस धोनी, दीप्ति शर्मा, मांकड़िंग,