Rahul Dravid ने रवि शास्त्री के इन 3 फेवरेट प्लेयर्स को किया लगातार नजरअंदाज, नहीं दिया एक भी मौका

By Satyodaya On September 25th, 2022
Rahul Dravid ने रवि शास्त्री के इन 3 फेवरेट प्लेयर्स को किया लगातार नजरअंदाज, नहीं दिया एक भी मौका

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम के कोच जब से बने तब से टीम में कई बदलाव देखने को मिले। जहां एक ओर वह टीम में बहुत खिलाड़ियों को अवसर दे रहे हैं तो वही इस कारण के कुछ खिलाड़ियों को टीम से हटना भी पड़ रहा है। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है। अपने कोचिंग में उन्होंने कई सारी खिलाड़ियों को अवसर दिया लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें वे लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।

इन खिलाड़ियों को टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री बहुत मौके दिया करते थे। इस समय इन खिलाड़ियों की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम इन के लिए अपने दरवाजे बंद कर चुकी है आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनको शास्त्री ने काफी मौके दिए लेकिन अब नए कोच इन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं।

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव

विराट कोहली की कप्तानी और रवि शास्त्री की कोचिंग में कुलदीप यादव ने टीम में डेब्यू किया कुलदीप को पूर्व कोच और कप्तान ने अपने को साबित करने के लिए बहुत सारे मौके दिए और उन्होंने मौकों का फायदा भी खूब उठाया, लेकिन राहुल द्रविड़ के कोच बन जाने के बाद से ही टीम इंडिया में इस गेंदबाज को जगह नहीं मिली। कुलदीप ने टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

साल 2017 से लेकर 2021 तक उन्होंने भारत के लिए 75 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 140 विकेट हासिल किए फिलहाल रोहित की कप्तानी में भी गेंदबाज को 16 मुकाबले खेलने का अवसर प्राप्त हुआ, जहां उन्होंने 16 विकेट हासिल किए। साल 2022 में उन्होंने 6 मुकाबले खेले, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर

दूसरा नाम इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर का आता है। उन्होंने भी विराट कोहली की कप्तानी और रवि शास्त्री की कोचिंग में भारत के लिए डेब्यू किया था। भारतीय इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे। उनको टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने नजरअंदाज किया। शास्त्री ने उनको बहुत से अवसर दिए, लेकिन द्रविड़ उन पर नजर नहीं डाल रहे हैं।

उनका टीम में तो चयन होता है लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाती है। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर ही नहीं मिला। फिलहाल उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बस स्टैंड बाय प्लेयर टीम में रखा गया।

साल 2017 में विराट की कैप्टन की के दौरान इन्होंने डेब्यू किया और अभी तक 42 सीटों के मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनकी स्ट्राइक र्ट 125.38 है और उन्होंने 7 अर्धशतक लगाकर 1029 रन बनाएं। तो वही राहुल रोहित के नेतृत्व में उन्होंने 25 मुकाबलों में 9 अर्धशतक जड़कर 964 रन हासिल किए।

खलील अहमद

खलील अहमद

तीसरा नाम खलील अहमद का आता है, जिन्होंने अच्छा डेब्यू किया।लेकिन आज उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है।शास्त्री के मन पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक वह हुआ करते थे। शायद यही कारण है कि राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनते ही इनका टीम के पत्ता साफ हो गया।

उन्होंने आठ वनडे और टी-20 मुकाबले के लिए वनडे में उन्होंने 11 विकेट और t20 में 7 विकेट हासिल किए खलील ने आखिरी बार भारत के लिए 2019 में खेला था,जहां उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक भी सफलता प्राप्त नहीं की थी,जिसके बाद उन्हें टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। टीम में शामिल होने के लिए खलील तरस गए।

Read More-IND W VS ENG W: हरमनप्रीत कौर ने दीप्ती शर्मा के मांकडिंग पर गोरों को दिया करारा जवाब, इस तरफ किया इशारा

Tags: कुलदीप यादव, खलील अहमद, रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़, श्रेयस अय्यर,