IPL 2023: 9 में से 6 मैचों में हार जाने के बाद भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं KKR, जानिए क्या बन रहा है समीकरण

By Deepansha kasaudhan On May 3rd, 2023
KKR

आईपीएल 2023 (IPL 2023) इन दिनों चल रहा है, इस लीग के अब तक 40 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। ज्यादातर टीमों ने 14 में से आधे से ज्यादा मैच खेल चुकी है। जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि, केकेआर (KKR) को कुछ दिनों पहले ही गुजरात टाइटंस ने मात दिया था। इसके बाद से अब केकेआर (KKR) के लिए चुनौतियां काफी ज्यादा बढ़ गई है। आपको बता दें कि इस बार केकेआर (KKR) ने 9 मैच खेले जिसमें से 6 मैच केकेआर की टीम हार गई और इस हार के बाद केकेआर (KKR) की टीम 6 पॉइंट्स और 0.147 की नेट रन रेट के साथ आठवें स्थान पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम KKR के खिलाड़ी पर लगायेगी 12 करोड़ की बोली, अकेले दमपर बना सकता है टीम को चैपिंयन

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना KKR के लिए चुनौतीपूर्ण

हालांकि अब इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना भी चुनौतीपूर्ण से कम नहीं है। लेकिन अभी संभावनाएं खत्म नहीं हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास अभी आने वाले दिनों में 5 मुकाबले और बाकी है। ऐसे में टीम को जीत हासिल करनी होगी और विपक्षी टीम को बड़े अंतर के साथ हराना पड़ेगा।

KKR को करना होगा ये काम

लेकिन आपको बता दें कि केकेआर के पास चुनौतियां कम नहीं है, क्योंकि गुजरात टाइटंस पहले ही 12 अंकों के साथ टॉप पर हैं। वहीं अगर केकेआर की टीम जीत हासिल करती है तो उसके पास कुल 5 से 16 अंक हो जाएंगे। वहीं बाकी टीमों की बात करें तो लखनऊ सुपरजाइंट्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग और पंजाब किंग्स पहले ही 10 10 अंक हासिल कर चुकी है।

अगर केकेआर को क्वालीफाई करना है तो ये भी उम्मीद करनी होगी कि, गुजरात टाइटंस अपने अगले 6 में से 5, एलएसजी 6 में से कम से कम 4, आरआर, सीएसके और पीबीकेएस अपने 5 में से कम से कम 3 मुकाबले हार जाएं। इससे टॉप 5 टीमों के पास 14 अंक होंगे। तब जाकर कहीं केकेआर 16 अंकों के साथ क्वालिफाई कर सकती है। लेकिन ये इतना भी आसान नहीं है जितना दिख रहा है। इसके लिए पूरी टीम को पुरजोर कोशिश करनी पड़ेगी।

Tags: केकेआर, कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, प्लेऑफ,