चेन्नई सुपर किंग्स की टीम KKR के खिलाड़ी पर लगायेगी 12 करोड़ की बोली, अकेले दमपर बना सकता है टीम को चैपिंयन

By Adeeba Siddiqui On December 3rd, 2022
सीएसके

आईपीएल 2023 अभी क्रिकेट की दुनिया में सबसे चर्चित टॉपिक बना हुआ है. रिटेन रिलीज खिलाड़ियों की सूची फ्रेंचाइजियों ने पहले ही सौंप दी है और अब 23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन पर निगाहें टिका कर बैठी हुई हैं. हर एक फ्रेंचाइजी किसी न किसी खिलाड़ी को लेकर अपने इरादे साफ कर चुकी हैं जिसे वो अपने साथ आईपीएल 2023 में जोड़ना चाहेंगी. ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसपर सीएसके की टीम की पूरी नजर बनी हुई है. चकिया जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में.

इस खिलाड़ी पर टिकी है सीएसके की नजरें

आईपीएल 2023 के लिए सीएसके की टीम ने अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. जिसके बाद अब टीम एक ऐसे खिलाड़ी पर अपनी नजरें गड़ाए बैठी है जिसे केकेआर ने आईपीएल 2023 के लिए रिलीज किया है. आईपीएल 2022 में सीएसके को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन और टीम के उतार चढ़ाव ने इस आईपीएल 2022 में टीम को ट्रोलिंग का शिकार बनाया था. अब ऐसे में आईपीएल 2023 में टीम अपनी इन समस्याओं का समाधान ढूंढ कर उतरना चाहेगी.

वहीं टीम ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिनकी जगह और मजबूत खिलाड़ी को खूब के साथ शामिल करना चाहेगी. इस सूची में एक नाम केकेआर द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी मोहम्मद नबी का है. मोहम्मद नबी एक स्टार ऑलराउंडर हैं जिन्हें सीएसके की टीम अपनी साथ आईपीएल 2023 के किए शामिल करने को उत्सुक है. नबी न केवल बल्लेबाजी बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं और बेहद किफायती साबित होते हैं.

आईपीएल में मोहम्मद नबी का प्रदर्शन

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी के आईपीएल करियर की बात करें तो नबी ने अबतक 17 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 180 रन बनाए हैं और 13 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल 2023 के लिए सीएसके की टीम इनपर बोली लगाती दिख सकती है.

Tags: आईपीएल 2023, मोहम्मद नबी, सीएसके,