IPL 2022, RR vs SRH: शर्मनाक हार के बाद केन विलियमसन को लगा एक बहुत बड़ा झटका, इस वजह से उनपर लगा बड़ा जुर्माना

By SM Staff On March 30th, 2022
IPL 2022, DC vs SRH: केन विलियमसन ने इन 2 खिलाड़ियो को ठहराया शर्मनाक हार के लिए जिम्मेदार, उमरान मलिक पर दिया बड़ा बयान

केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मंगलवार यानि 29 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2022 का पांचवां मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत बुरी तरीके से हराया. सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन की बात की जाए तो उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बहुत खराब रही. वहीं हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) को अब हार के बाद एक और बड़ा झटका लग गया है.

धीमे ओवर फेंकने के चलते केन विलियमसन को भरना होगा जुर्माना

केन विलियमसन को लगा एक बहुत बड़ा झटका, इस वजह से उनपर लगा बड़ा जूर्माना

KANE WILLIAMSON IPL 2022 RR vs SRH

मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से हराया है. इसके बाद से ही टीम की सोशल मीडिया पर खूब मजे लिए जा रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर (WASHINGTON SUNDER) की विस्फोटक बल्लेबाजी भी हैदराबाद को हारने से नहीं बचा पाई.

वहीं टीम के कप्तान मैदान में आते ही कुछ क्षणों में पवेलियन लौट गए. उन्हें करारी हार का तो सामना करना ही पड़ा, लेकिन अब उन्हें अब एक और मुसीबत का भी सामना करना पड़ेगा दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. क्योंकि आईपीएल के नियम के अनुसार हैदराबाद ने बहुत स्लो ओवर डाले हैं.

कुछ ऐसा रहा सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स

केन विलियमसन को लगा एक बहुत बड़ा झटका, इस वजह से उनपर लगा बड़ा जूर्माना

KANE WILLIAMSON IPL 2022 RR vs SRH

राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) ने टॉस तो गंवा दिया लेकिन टीम ने मैच को पकड़ कर रखा. राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) को 211 रन का विशाल लक्ष्य दिया था. राजस्थान ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपनी पकड़ मजबूत रखी.

उन्होंने जहां बल्लेबाजी करते हुए रन बटोरे तो वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को लक्ष्य से बहुत पीछे रोक दिया, जिसके चलते वो मैच जीतने में कामयाब रहे. वहीं कप्तान की बात करें तो राजस्थान के संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने अर्धशतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को जिताया तो वहीं हैदराबाद के केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) दो रन बनाकर ही आउट हो गए.

Tags: आईपीएल 2022, केन विलियमसन, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन, सनराइजर्स हैदराबाद,