IND vs ENG: “हमारा चरित्र बहुत अद्भूत रहा हैं”- जीत के बाद फुले नहीं समां रहे हैं जोस बटलर इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का सारा श्रेय

By Twinkle Chaturvedi On November 10th, 2022
जोस बटलर

जोस बटलरः  टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच एडिलेड (ADELAIDE) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जा रहा था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के 63 रनों के चलते 169 रनों का टारगेट इंग्लैंड को दिया था। लेकिन इंडिया की बद से बद्तर गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड ने सेमीफाइनल को पूरे 10 विकेट से जीतकर फाइनल में शानदार एंट्री मारी हैं। फाइनल में पहुंचने के बाद जोस बटलर (JOSS BUTTLER)  का क्या कहना हैं आइए जानते हैं-

यह भी पढ़े- IND vs ENG : सच हुआ 1992 वर्ल्डकप का संयोग! सेमीफइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, अब फाइनल की जंग पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच

हमारे टीम के पास बहुत गहराई हैं- जोस बटलर

इंग्लैंड की टीम ने इस वर्ल्ड कप में शुरूआत तो अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से की थी लेकिन टीम को बड़ा झटका तब लगा था तब टीम को बारिश के चलते 5 रनों से दिल टूटने वाले हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने उस हार के बाद शानदार खेल दिखाया और 7 अंक लेकर सेमीफाइनल में जगह बनाई आज इंग्लैंड ने जिस तरह का खेल दिखाया हैं वह फाइनल में जाने की पूरी हकदार थी।

जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 170 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। बटलर ने आज 80 और एलेक्स ने 86 रन बनाए। इन दोनों के चलते इंग्लैंड ने 10 विकटों से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद जोस बटलर ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए कहा-

“मुझे लगता है कि आयरलैंड के खिलाफ हार के बाद तब से हमने जो चरित्र दिखाया है वह अद्भुत रहा है। हम यहां बहुत उत्साहित होकर आए थे, बहुत अच्छा एहसास था। 1 से 11 तक के सभी लोग आज उठ खड़े हुए। हम हमेशा तेज और आक्रामक शुरुआत करना चाहते हैं। राशिद 11 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, यह जानना अविश्वसनीय है कि हमारे पास इतनी गहराई है।”

जोस बटलर ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का यह वर्ल्ड कप शानदार जा रहा हैं। सेमीफाइनल में 47 गेंदो में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से उन्होने 86 रनों की शानदार पाारी खेली। उनकी यह पारी तारीफ के काबिल हैं। जोस बटलर भी दिल खोलकर हेल्स और क्रिस जॉरर्डन जो आज शानदार नजर आए उन की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। आज शानदार पारी के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला हैं। जोस बटलर ने आगे बात करते हुए कहा –

“हेल्स ने आयामों का बखूबी इस्तेमाल किया और उन्होंने अपना फॉर्म दिखाया। वह आज शानदार था। इसका आनंद लेना महत्वपूर्ण है, यह हमारी ओर से शानदार प्रदर्शन था। मुझे लगता है कि हमें जॉर्डन को विशेष श्रेय देने की जरूरत है, सेमीफाइनल में आने वाले डेथ पर 3 ओवर गेंदबाजी करने के लिए, यह एक कठिन काम था। उन्होंने अंत की ओर दबाव को बहुत अच्छी तरह से संभाला, खासकर हार्दिक पांड्या जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी के खिलाफ गेंदबाजी की।”

यह भी पढ़े- ;भारत का पत्ता साफ करेगी इंग्लैंड;- सेमीफाइनल से पहले ही शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम को लेकर कह दी बड़ी बात

Tags: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम इंग्लैंड,