महेंद्र सिंह धोनी के राज्य की टीम का ‘परफॉर्मेन्स बजट’ बुरी तरह से हिला, ‘खेल मंत्री’ ने खड़ी कर दी बहुत बड़ी परेशानी

By Tanu Chaturvedi On February 1st, 2023
महेंद्र सिंह धोनी (रणजी ट्रॉफी)

झारखंड और बंगाल टीम के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बंगाल की टीम के आगे झारखंड की हालत बुरी तरह से पतली है। मतलब उसके परफॉर्मेन्स का ओवरऑल ग्राफ हिला हुआ है। महेंद्र सिंह धोनी के राज्य झारखंड की टीम का रन बजट फरवरी के पहले दिन आम बजट की तरह साफ नहीं बल्कि बहुत बिगड़ा सा नजर आया है। रणजी ट्रॉफी में झारखंड जिस टीम के साथ मैच खेला वो है बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी की कप्तानी वाली टीम।

इस मैच में मंगलवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम 173 रनों पर ही समिट गई। ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस रणजी ट्रॉफी में टीम झारखंड की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आई। वहीं, बंगाल के गेंदबाजों ने एक के बाद एक शानदार विकेट अपने नाम किए। आइए आपको बताते हैं कैसा रहा मैच।

झारखंड की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप

टीम झारखंड और बंगाल के बीच मैच में झारखंड के बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में काफी पिछड़े नजर आए। टीम के एक खिलाड़ी को छोड़कर कोई भी अर्धशतकीय पारी यानि 50 रन तक नहीं बना पाया। जिस खिलाड़ी ने अकेले शतकीय पारी खेली उनका नाम है सूरज। सूरज नें बल्लेबाजी के दौरान 89 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पंकज कुमार ने 21, आशीष कुमार 12, शाहबाज नदीम ने 10 रनों की पारी खेली। 66.2 ओवर में ही टीम के सभी बल्लेबाज आउट हो गए थे। इसके बाद बंगाल की टीम बल्लेबाजी करने नहीं उतरी थी।

बंगाल के टीम ने की शानदार गेंदबाजी

बंगाल की टीम के खिलाड़ियों ने रंणजी ट्रॉफी अपनी पारी से शानदार गेंदबाजी की। बंगाल की टीम के कप्तान और बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम के खिलाड़ी आकाशदीप ने 62 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, मुकेश कुमार ने 61 रन देकर झारखंड की टीम के तीन विकेट हासिल किए। इशान पोरेल ने 26 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

 

Tags: झारखंड बनाम बंगाल, रणजी ट्रॉफी,