“शाहीन BUMRAH से कई गुना बेहतर हैं”, जसप्रीत बुमराह के खिलाफ पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उगला ज़हर, दिया भड़काऊ बयान

By Tanu Chaturvedi On January 31st, 2023
जसप्रीत बुमराह

इस समय दुनिया के शानदार गेंदबाज खिलाड़ी शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह दोनों अपनी अपनी टीम से चोट के कारण बाहर चल रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी एक बार फिर चर्चा में हैं, कारण हैं अब्दुल रज्जाक। दरअसल, अब्दुल रज्जाक ने शाहीन और जसप्रीत को लेकर कुछ अजीब सा बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी रूप से फजीहत हो रही है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

अब्दुल रज्जाक ने दिया बेतुका बयान

टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी अपनी टीम में लगभग एक सी भूमिका निभाते हैं लेकिन अब्दुल रज्जाक का उनका मानना है कि बुमराह उनके देश के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बराबर भी नहीं आते। एक टीवी शो को लेकर अब्दुल रज्जाक ने शाहीन अफरीदी की तारीफ करते हुए कहा है कि, “जसप्रीत से कहीं बेहतर शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी है।” उन्होंने कहा कि, “शाहीन बहुत अच्छा हैं बुमराह तो शाहीन के आस पास भी नहीं हैं। मेरे नजर में इस समय दुनिया के बेस्ट गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैं।”

जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया था ऐसा बयान

इससे पहले भी रज्जाक ने तब क्रिकेट पाकिस्तान से कहा था, “मैं ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम जैसे महान गेंदबाजों के सामने खेला हूं, इसलिए बुमराह मेरे सामने एक बेबी बॉलर हैं और मैं आसानी से उन पर हावी हो सकता था।”

दोनों खिलाड़ियों का कुछ ऐसा है परफॉर्मेंस

टीम इंडिया के 29 वर्षीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट लिए हैं। वहीं, 72  वनडे मैच खेलकर 121 विकेट लिए हैं। उन्होंने 60 टी20 मैचों में 70 विकेट लिए हैं। वहीं, बात करें पाकिस्तान के खिलाड़ी और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की तो 25 टेस्ट मैचों में  99 विकेट लिए हैं। 22 वर्षीय गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 32 वनडे मैचों में 62 विकेट और 47 टी20 मैचों में 58 विकेट लिए हैं।

Tags: टीम इंडिया, शाहीन अफरीदी,