मोहम्मद सिराज ने रच दिया एक नया इतिहास, शाहीन अफरीदी और बुमराह को भी छोड़ दिया पीछे

By Adeeba Siddiqui On January 22nd, 2023
मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का मौजूदा फॉर्म शानदार चल रहा है और इस बात का प्रमाण उन्होंने पिछले कई मैचों में दिया है. साल 2023 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलते हुए उनका फॉर्म देखने मिला था जहां उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों के होश उड़ाए थे. वहीं अब हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वो अपने इसी फॉर्म में हैं और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के आगे मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं.

बीते दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेलते हुए मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के लिए काफी किफायती साबित हुए. उन्होंने अपने फॉर्म और अपने प्रदर्शन से सबको मोह लिया. इस मैच में मोहम्मद सिराज ने एक मेडन ओवर डाला और इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मोहम्मद सिराज देश के घातक गेंदबाजों को पछाड़ दिया है.

मोहम्मद सिराज के नाम बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय टीम के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीते दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में 6 में गेंदबाजी करी और महज 10 रन लुटाए और बदले में 1 विकेट हासिल किया. इसी के साथ एक ओवर मेडन रहा.

इस मेडन ओवर के साथ मोहम्मद सिराज एक ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिसने साल 2022 से अब तक में सबसे अधिक मेडन ओवर डाले हैं. अब तक उन्होंने 17 मेडन ओवर डाले हैं. मोहम्मद सिराज ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम करते हुए ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम 14 मेडन ओवर हैं.

भारत की जीत की अहम कड़ी

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज फिलहाल इतने शानदार फॉर्म में बने हुए हैं की वो टीम के लिए काफिया हम भूमिका निभा रहे हैं. साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका जोश देखने मिला था. जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में एक बड़ा योगदान दिया था. वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तक दोनो मैचों में उनका यही कमाल देखने मिला है.

जहां पहले मैच में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट हासिल किए थे और जीत में अहम भूमिका निभाई थी, वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए रन बचाते हुए न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाजों को नाकों चने चबवाए और टीम की एक और जीत में अहम योगदान दिया. सिराज ने अब तक भारत के लिए तीन फॉर्मेट में खेला है.  वनडे की बात करें तो इसमें 21 मैच खेले हैं जिनमें उनके द्वारा 38 3इक्के हासिल किए गए हैं. सिराज टीम के लिए एक अहम गेंदबाज बन गए हैं जिनपर यकीन के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग इलेवन का लगातार हिस्सा बना रहे हैं.

Tags: मोहम्मद सिराज,