कभी जूते खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे और अब क्रिकेट जगत का बना यॉर्कर किंग, आज दिग्गज मना रहा अपना 27वां जन्मदिन

By Tanu Chaturvedi On December 6th, 2022
जसप्रीत बुमराह (शिवम मावी)

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाजों में शुमार हैं। वो अपने गेम से सबको चौंका देते हैं। जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोट से उबर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। बुमराह ने आईपीएल-2013 से काफी सुर्खियां बटोरी हैं।

जसप्रीत करते हैं शानदार गेंदबाजी

उन्होंने लसिथ मलिंगा के साथ अपनी गेंदबाजी पर काम किया और उन्हीं की तरह वह यॉर्कर डालने में माहिर बने। जसप्रीत बुमराह ब्लॉकहोल में ज्यादा गेंदबाजी करते हैं। उनकी इसी गेंदबाजी के कारण वह सुर्खियों में बने रहते हैं। घातक गेंदबाजी के दम पर ही बुमराह ने आज के समय के खतरनाक गेंदबाजों में अपना नाम लिखवाया है,लेकिन बुमराह का यहां तक का सफर आसान नहीं रहा।

जसप्रीत बुमराह ने महज पांच साल की उम्र में पिता को खो दिया था। उनकी मां दलजीत बुमराह ने हार नहीं मानी और अपने बेटे को आगे बढ़ाने में लगी रहीं। रुपये की कमी के कारण मां दलजीत बुमराह ने उन्हें क्रिकेट खिलाया था। बुमराह ने इतना संघर्ष किया है कि जब बुमराह के पास सिर्फ एक जोड़ी जूते और एक जोड़ी टी-शर्ट थी जिसे बुमराह हर दिन धोकर सुखाते थे ताकि वह अगले दिन पहनी जा सके।

वहीं, 2019 में बुमराह की आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में बुमराह और उनकी मां ने ये कहानी बताई थी। बुमराह ने बताया था कि इसके बाद (पिता को खोने के बाद), हम कुछ एफोर्ड नहीं कर सकते थे। मेरे पास एक जोड़ी जूते थे। मेरे पास एक जोड़ी टी-शर्ट थीं, मैं उन्हें हर दिन धोता था ताकि दोबारा पहन सकूं।

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं आईपीएल

2013 में बुमराह ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनी। इसके बाद वह टीम इंडिया में आने ही वाले थे कि चोट ने उनको घेर लिया। 2014 के अंत में उन्हें घुटने में चोट लगी और इसी कारण वह साढ़े चार महीने बाहर रहे। मोहम्मद शमी को चोट लगी थी और इसलिए बुमराह को मौका मिला और इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की उड़ना भरी । भारत ने वहां तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीती और बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

Tags: आईपीएल, क्रिकेटर बर्थडे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,