मैच में 11 विकेट लेकर स्टार ऑलरांउडर ने ठोक दिया टीम इंडिया के लिए अपना दावा, अकेले दमपर पलट दिया मुकाबला

By Tanu Chaturvedi On December 31st, 2022
जलज सक्सेना

भारत में घरेलू मैच रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है। इस मैच में जलज सक्सेना ने टीम के लिए अच्छा परफॉर्म किया है। रणजी में केरल और छत्तीसगढ़ के लिए मैच खेला गया।  उनकी गेंदबाजी के आगे छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढहते चले गए।  घरेलू क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम जलज सक्सेना घरेलू मैच के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं।

ऐसा रहा छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच

जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी के मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट और फिर दूसरी पारी में छह विकेट लेकर अपना दबदबा दिखाया। उनके सामने छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज ढहते चले गए। जलज सक्सेना ने अपने करियर में 24वीं बार पारी में पांच से भी ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। यह मैच जलज सक्सेना का 129वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला है। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 6,000 से अधिक रन बनाए है और साथ ही 380 से अधिक विकेट भी हासिल किए हैं।

जलज ने लिए 11 विकेट

केरल को जीत हासिल करने के लिए चौथे दिन में 126 रनों का लक्ष्य मिला है। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 149 रन ही बनाए थे। सभी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। केरल ने 311 रन बनाते हुए 162 रनों की अच्छी बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ ने अच्छी वापसी की जहां हरप्रीत सिंह भाटिया ने 152 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन कोई और बल्लेबाज कुछ मदद नहीं कर पाया जिस वजह से टीम ने केवल 287 रन ही बनाए।

इसके बाद जलज ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में छह विकेट चटकाते हुए इस मैच में कुल 11 विकेट लिए। इसके अलावा केरल की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान संजू सैमसन ने 46 रनों की पारी खेली। वहीं रोहन प्रेम और सचिन बेबी दोनो ने 77 रन बनाए जिससे केरल 300 रन का आंकड़ा पार कर सकी। टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने घरेलू मैच में शानदार परफॉर्मेंस देते हैं। इसके दम पर उन्हें आगे टीम इंडिया के लिए चुना जाता है।

Tags: जलज सक्सेना, टीम इंडिया, रणजी ट्रॉफी,