6,4,6,4,4,6….लगाकर संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में मचा दिया धमाल, बीसीसीआई को गलत कर दिया साबित

By Tanu Chaturvedi On December 29th, 2022
संजू सैमसन

संजू सैमसन इन दिनों क्रिकेट जगत में अपने फॉर्म में चल रहे हैं। संजू सैमसन इस समय रणजी ट्रॉफी के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने केरल और छत्तीसगढ़ के बीच शानदार गेम खेलकर अपने बल्ले का दम सभी को दिखा दिया है। आपको बता दें कि संजू सैमसन को जनवरी 2023 में होने वाली श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया की ओर से टी20 मैच खेलने का मौका मिलेगा।

ऐसा रहा केरल और छत्तीसगढ़ के बीच मैच

रणजी ट्रॉफी में केरल और छत्तीसगढ़ के बीच टॉस में केरल टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले गेंदबाजी करते हुए केरल ने छत्तीसगढ को सिर्फ 149 रन पर आलआउट कर दिया. जवाब में जब केरल की टीम बल्लेबाजी करने आई तो सचिन बेबी ने शानदार अर्धशतक लगाया और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया लेकिन पारी को गति देने का काम किया संजू सैमसन ने।

संजू सैमसन ने बैटिंग के दौरान 54 गेंदो में 3 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्के की मदद से 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इन पारियों की मदद से अपने पहले पारी के मैच में केरल ने 311 रन का स्कोर हासिल कर लिया। इसके बाद खबर लिखने तक दूसरी पारी की शुरुआत में छत्तीसगढ़ की टीम ने 10 रन की पारी खेली।

कुछ इस अंदाज में की बल्लेबाजी

दरअसल, संजू सैमसन केरल के लिए घरेलू मैच खेलते हैं। तो वहीं केरल के राजधानी तिरुवनंतपुरम के पास थुंबा गांव के एक कॉलेज की कलाकृतियों में संजू को नीली जर्सी में दिखाया गया है, जिस पर ‘सुपर सैमसन लिखा है.’ इस फोटो को देखकर संजू सैमसन का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया। उनकी तस्वीर के आगे उन्हें बल्लेबाजी करता देख फैंस काफी खुश हो गए।

संजू राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेलते हैं। उनकी इस कलाकृति को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ट्वीट किया है। जिसमें कैप्शन लिखा है, वे अपने ‘चेट्टा’ (बिग ब्रदर) के साथ खड़े रहेंगे।

Tags: टीम इंडिया, रणजी ट्रॉफी, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन,