IPL 2023: Ishan Kishan ने आईपीएल में रच दिया एक नया इतिहास, रोहित-सचिन के खास क्लब में हो गए शामिल

By Sameeksha dixit On May 26th, 2023
Ishan Kishan

Ishan Kishan: ईशान किशन का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन काफी बेहतर रहा है. वो मुंबई की तरफ से अपना बेस्ट दे रहे हैं. उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. ईशान ने कई बड़े खिलाड़ियों इस आईपीएल के दौरान छक्के छुड़ाए हैं. वैसे तो सोशल मीडिया पर ईशान छाए रहते हैं. उनके मस्ती-मजाक को लोग खूब पसंद करते हैं. लेकिन आइए जानते उन्होंने इस बार क्या इतिहास रच दिया है.

Ishan Kishan ने ईशान किशन ने IPL में नाम किया ये बड़ा कीर्तिमान

आईपीएल का फाइनल नज़दीक है. ऐसे में इस सीजन पर एक नज़र डाली जाए तो मुंबई का सफ़र काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. बड़ी ही मुश्किलों के चलते मुंबई ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी. इसी के साथ बता दें की, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस सीजन कुछ ख़ास कमाल नहीं किया.

कई बार ऐसा हुआ जब वो पहली गेंद पर ही आउट हो गए. कई-कई बार उन्होंने कोई रन नहीं बनाए. लेकिन अगर इसी टीम एक शानदार खिलाड़ी की बात करे तो उस खिलाड़ी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 74 मैचों में 2003 रन हो गए हैं.

मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को दी थी करारी हार

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अब तक 90 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 2324 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक भी निकले हैं. मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ ईशान किशन ने रोहित शर्मा की कप्तान की जमकर तारीफ की. ईशान किशन ने कहा कि रोहित शर्मा को युवा खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देते हैं.

बता दें की,  मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में हराकर क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है. ऐसे में आईपीएल का फाइनल 28 मई को होने वाला है. चेन्नई फाइनल में अपने पैर जमा चुकी है.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023 में बना महारिकॉर्ड, आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा, फैंस के हो गए बल्ले-बल्ले

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, इशान किशन, मुंबई इंडियन्स,