IPL 2023 में बना महारिकॉर्ड, आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा, फैंस के हो गए बल्ले-बल्ले

By Deepansha kasaudhan On May 22nd, 2023
IPL

इन दिनों आईपीएल (IPL 2023) चल रहा है और बीते दिन यानी शुक्रवार को आईपीएल (IPL 2023) का 38वां मैच खेला गया है। जिसमे पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच दमदार मुकाबला देखने को मिला। लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम कल का मैच जीतने में कामयाब रही है। लखनऊ के बल्लेबाजों ने ऐसी बल्लेबाजी की कि, पंजाब का कोई भी खिलाड़ी उनका तोड़ना निकाल सका। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 257 रन बना डाले।

IPL 2023: ‘मैं मर जाऊंगा…’ Virat Kohli ने अपने आक्रामक स्वभाव को लेकर दिया बड़ा बयान, फैंस को कर दिया हैरान

IPL 2023 में बना महारिकॉर्ड

ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बताया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं इस बीच आईपीएल के इतिहास में एक और महा रिकॉर्ड भी बन गया है। आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने जैसे ही 200 रनों के स्कोर तक पहुंची, इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 200 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया गया है।

IPL लखनऊ की टीम ने किया कारनामा

आईपीएल 2023 के अभी तक 38 मैच हुए हैं और इन मैचों में 19 बार 200 से ज्यादा रन टीमों द्वारा बनाया जा चुका है। आज से पहले 18 बार ऐसा हो चुका है। कल यानी शुक्रवार का मैच काफी दिलचस्प रहा है, इसमें लखनऊ की टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर भी ठोक दिया है या आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पहले नंबर पर आरसीबी है। जिसने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान में 2013 में पांच विकेट पर 263 रन बनाए थे।

Tags: आईपीएल 2023, पुणे वॉरियर्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स,