ईशान किशन का दोहरा शतक देख तिहरा शतक जड़ चुके करुण नायर ने ट्वीट में कही बड़ी बात, BCCI को आयेगी शर्म

By Adeeba Siddiqui On December 11th, 2022
ईशान किशन

बीते दिन यानी 10 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंत हुआ. सीरीज के तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण उनके रिप्लेसमेंट में टीम में भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल किया गया. ईशान किशन ने इस मुकाबले में ऐसा घातक प्रदर्शन किया जिससे हर कोई प्रभावित हुआ और उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं. ईशान किशन ने इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाते हुए टीम को एक ऊंचे लक्ष्य तक पहुंचाया.

ईशान के बल्ले से कल 210 रनों की दोहरी शतकीय पारी देखने मिली. इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 10 छक्के निकले थे. ईशान किशन के इस जबरदस्त प्रदर्शन ने हर किसी का ध्यान उनकी ओर खींचा है. सोशल मीडिया पर ईशान छाए हुए हैं. इन सब के बीच एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा भी है जिसका ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं इस खिलाड़ी और इसके ट्वीट के बारे में.

इस भारतीय खिलाड़ी का ट्वीट हुआ वायरल

भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बीते दिन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में बेहद घातक प्रदर्शन किया और उन्होंने दोहरी शतकीय पारी खेली. ईशान की इस पारी को देखते हुए हर कोई प्रभावित हो रहा है. वहीं उनकी इस पारी के बाद हार किसी ने भारतीय खिलाड़ी करुण नायर को काफी याद किया. इस सब के बाद करुण नायर ने खुद ट्वीट पर एक ट्वीट करते हुए एक इमोशनल मैसेज दिया. करुण नायर ने लिखा, ‘प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो.’

क्या रही करुण नायर को याद करने की वजह

बीते दिन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ईशान किशन के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय खिलाड़ी करुण नायर को काफी ज्यादा याद किया गया. दरअसल करुण नायर को याद करने के पीछे सबसे बड़ा कारण साल 2016 में उनके द्वारा जड़ा गया तिहरा शतक रहा.

करुण नायर ने साल 2016 में भारतीय टीम के लिए बेहद किफायती प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ट्रिपल सेंचुरी कड़ी थी. हालांकि करुण नायर भारत के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी टीम में कुछ खास मौके नहीं मिले हैं. करुण नायर ने अब तक भारतीय टीम के लिए अपने करियर में केवल 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 2 वनडे मैच खेले हैं. हाल में करुण नायर को महाराजा टी20 ट्रॉफी में खेलते देखा गया था.

IND vs BAN: टेस्ट सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का अंत हो चुका है जिसमें बांग्लादेश ने बाजी मारी थी. वहीं अब भारत और बांग्लादेश को एक दूसरे के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज का आज 14 दिसंबर से होगा. बांग्लादेश और भारत के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भारत को बांग्लादेश से 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं दूसरे वनडे में भारत को बांग्लादेश से महज 5 रनों से हार मिली थी. लेकिन भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में इन दोनो हार का बदला बेहतरीन अंदाज में चुकाया था और बांग्लादेश पर 227 रनों से रोमांचक जीत हासिल की थी. वो अलग बात है की बांग्लादेश की टीम 2–1 की बढ़त के कारण सीरीज अपने नाम करने में सफल हुई.

Tags: IND vs BAN, ईशान किशन, करुण नायर,