ईशान किशन के शानदार दोहरे शतक के बाद इन 4 दिग्गजो पर बहुत ज्यादा बढ़ गया दबाव, फैंस ने कहा ‘इन्हें भगा दो टीम से’

By Adeeba Siddiqui On December 12th, 2022
ईशान किशन

ईशान किशन: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का अंत 10 दिसंबर की हुआ है. बांग्लादेश ने इस सीरीज में 2–1 की बढ़त के साथ जीत हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली. इस सीरीज के तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने रोमांचक जीत हासिल की जिसका श्रेय भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जाता है.

ईशान किशन ने इस मुकाबले में दोहरा शतक जड़ते हुए टीम को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचने में अहम योगदान दिया था. ईशान किशन की इस धाकड़ बल्लेबाजी ने उन्हें लाइमलाइट में ला दिया है. हर तरफ उनकी सराहना की जा रही है, तो वहीं फैंस उनके इस परफॉर्मेंस को लेकर मीम्स बना रहे हैं. इन सब के बीच कुछ महान लोगों ने भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों को संन्यास लेने का सुझाव भी से दिया है.

दोहरा शतक लगाकर रच डाला इतिहास

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ते हुए सबको प्रभावित कर दिया है. उन्होंने इस मुकाबले में 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 10 छक्के देखने मिले.

अपने इस धाकड़ प्रदर्शन से न केवल ईशान किशन भारतीय टीम के किए बेहद किफायती रहे बल्कि उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कर लिया है. दरअसल ईशान किशन इस दोहरे शतक के साथ वनडे क्रिकेट में ये करनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और मुजुड़ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ये करनामा अपने नाम कर रखा है.

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की बांग्लादेश के खिलाफ इस घातक पारी ने हर किसीको प्रभावित किया है. उनके बल्ले से निकले इस दोहरे शतक ने उन्हें तारीफों का पात्र बना दिया है. ईशान किशन के इस प्रदर्शन के बाद से ही ट्विटर पर फैंस उनकी खूब सराहना कर रहे हैं और जम कर मीम्स शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है आज रोहित शर्मा का 264 रनो का रिकॉर्ड टूट सकता है’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जब भी ईशान बैटिंग करते हैं तो विराट इधर उधर ही देखने लगते हैं’

कुछ फैंस ने तो शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह तक दे डाली. यूजर ने आगे ये भी कहा की भारतीय टीम से जब तक ये लोग दूर नहीं होंगे तब तक इन युवा खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मौका मिलना मुश्किल होगा.

Tags: ईशान किशन, रोहित शर्मा,