IPL 2023: इन 5 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाकर फ्रेंचाइजियों ने अपने ही पैर में मार डाली कुल्हाड़ी, एक ही झटके में पलट देते थे मैच

By Twinkle Chaturvedi On November 17th, 2022
IPL 2023

IPL 2023: टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के बाद अब सारा ध्यान क्रिकेट फैंस का आईपीएल ( IPL) पर आकर रूक गया हैं। आईपीएल की सारी 10 टीमें रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम बता चुकी हैं। कुछ खिलाड़ियों के रिलीज ने सवाल खड़े किए हैं वहीं अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में वापस से देखकर फैंस खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी ने अपने टीम से कुछ शानदार खिलाड़ियों को रिलीज कर काम खराब करने का काम किया हैं। यह खिलाड़ी उन्हें मैच जीतवाते हुए नजर आ सकते थे। आइए आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिसे फ्रेंचाइजियों ने बाहर का रास्ता दिखाया हैं-

यह भी पढ़े- आईपीएल 2023 से पहले पैट कमिंस ने दिया कोलकाता नाइट राइडर्स को धोखा, इस कारण खेलने से कर दिया मना

1. शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रूपए में खरीदा था। शार्दुल ने दिल्ली के सलिए खेलते हुए 14 मुकाबलों में 15 विकेट और 120 रन भी बनाए हैं। शार्दुल को दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रेड कर दिया जिससे साफ पता चलता हैं कि दिल्ली शार्दुल को टीम में नहीं रखना चाहती थी क्योंकि टीम को उनसे ज्यादा उम्मीदें थी।

लेकिन शार्दुल टाकुर ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच पलट सकते हैं और तो और सही समय पर विकेट भी निकाल कर आपको देते हैं। शार्दुल को बाहर करने का फैसला दिल्ली पर ही उलटा पड़ता हुआ नजर आ सकता हैं। शार्दुल ने अब तक 75 टी20 मुकाबलों में 9.05 की इकॉनमी से 82 विकेट लिए हैं।

2. मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के कप्तान थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने मयंक को हटाकर शिखर धवन को पंजाब का नया कप्तान नियुक्त कर दिया हैं। मयंक को आईपीएल (IPL) का अच्छा खासा अनुभव हैं लेकिन एक कप्तान के तौर पर मयंक पंजाब किंग्स को ज्यादा कुछ दे नहीं पाए जिसके चलते मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज करना ही सहीं सोचा। लेकिन मयंक भले ही कप्तान के तौर पर अच्छे नहीं थे लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर वो शानदार ते जिसके चलते यह पैसला पंजाब पर भारी पड़ सकता हैं। मयंक ने 113 आईपीएल (IPL) मैच खेले हैं जिनमें उन्होने 2327 रन 12 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से बनाए हैं।

3. मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ रूपए में खरीदा था। लेकिन मोहम्मद नबी को केकेआर ने खेलने का मौका नहीं दिया जिसके चलते उन्हें आने वाले सीजन के लिए रिलीज करने का सोचा। लेकिन मोहम्मद नबी एक ऑलराऊंडर के रूप में इस वक्त शानदार हैं। वहीं गेंदबाजी के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर रहे हैं जिसके चलते केकेआर को नुकसान झेलना पड़ सकता हैं। नबी ने अब तक 17 आईपीएल (IPL) मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होने 180 रन और 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

4. रस्सी वैन डर डुसेन

साऊथ अफ्रीका के अनुभवी व शानदार बल्लेबाज रस्सी वैन डर डुसने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन राज्साथान ने पिछले सीजन रस्सी को सिर्फ 2 मुकाबलों में ही मौका दिया। इस सीजन राजस्तान ने रस्सी को रिलीज कर दिया हैं जो कि राजस्थान के लिए खतरा साबित हो सकता हैं। इस वक्त रस्सी खतरनाक नजर आ रहे हैं। रस्सी ने अब तक कुल 41 टी20 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होने 1044 रन 7 अर्धशतक की मदद से बनाए हैं।

5. दुश्मांथा चमीरा

दुश्मांथा चमीरा चोट के चलते इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल नहीं दिखा पाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी वह 2 मैच खेलकर वापस से बाहर हो गए। पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दुश्मांथा ने शानदार खेल दिखाया था। लखनऊ ने दुश्मांथा को 2 करोड़ रूपए में खरीदा था। 12 मैचों में दुश्मांथा ने 12 विकेट लिए थे। दुश्मांथा आने वाले सीजन में शानदार नजर आ सकते थे लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जो उन पर ही भारी पड़ सकता हैं।

यह भी पढ़े- आईपीएल 2023 में अब सभी फेंचाइजियो के पास पर्स में हैं इतने करोड़ो रुपये, मिनी ऑक्शन में लगायेंगे करोड़ो की बोल

Tags: आईपीएल 2023, मंयक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर,