एस श्रीसंत की आईपीएल 2023 में हो रही है वापसी, इस रोल में नजर आने वाला है विश्व कप विजेता खिलाड़ी

By Tanu Chaturvedi On November 29th, 2022
एस श्रीसंत

आईपीएल 2023 (IPL 2023) को लेकर अच्छा माहौल बना हुआ है। सभी फैंस इसको लेकर एक्साइटेड हैं। आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में होना है। इस ऑक्शन से पहले 15 दिसंबर तक टीम के खिलाड़ियों को अपना नाम लिस्ट में शामिल कराना होगा। इससे पहले एस श्रीसंत का नाम भी सामने आ रहा है। श्रीसंत आईपीएल में तेज गेंदबाज कोच के रूप में जुड़ सकते हैं।

एस श्रीसंत हो सकते हैं आईपीएल में शामिल

मैच फिक्सिंग को लेकर एस श्रीसंत को बैन कर दिया गया था लेकिन आईपीएल के 16वें सीजन में पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज एस श्रीसंत की वापसी हो सकती है और वह IPL 2023 में नजर आ सकती है, लेकिन वह एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एस श्रीसंत IPL की किसी टीम के साथ गेंदबाज कोच के तौर पर जुड़ सकते हैं।

हट गया है श्रीसंत के ऊपर से बैन

एस श्रीसंत के ऊपर से ये बैन अब हट चुका है। उनके पास अच्छा खासा अनुभव भी है, जिसे देख के कोई फ्रेंचाइजी शायद उन्हे अपने साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर जोड़ना चाहेगी।  बैन होने से पहले श्रीसंत थप्पड़ विवाद के कारण भी सुर्खियों में आए थे। इसके बाद से ही उनके करियर में गिरावट आने लगी थी। टीम इंडिया के लिए श्रीसंत ने कई शानदार पारियां खेली हैं।

वहीं आईपीएल में 44 मैचों में उन्होंने 40 विकेट अपने नाम किए हैं। श्रीसंत पर लगे बैन 2018 में हटे थे, इसके बाद श्रीसंत को बिग बॉस में भी देखा गया था। जिसके बाद लोग फिर से उनको फॉलो करने लगे। 2019 में उनके खिलाफ सबूतों की कमी के कारण उनका बैन सात साल के लिए रखा गया। इसके बाद 2021 में वह घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए सामने आ सके हैं। श्रीसंत के विवादित करियर के साथ-साथ फैंस उनको उनकी बेहतर गेंदबाजी के कारण भी जानते हैं इसलिए जरूर आईपीएल में उन्हें खेलते देखना चाहेंगे।

Tags: आईपीएल, श्रीसंत,