IPL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन के बाद ऐसी दिखती है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, धोनी की कप्तानी वाली टीम में शामिल हुए बेन स्टोक्स

By Tanu Chaturvedi On December 26th, 2022
सीएसके

आईपीएल के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) यानि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम के लिए दिन मिलाजुला रहा। सीएसके टीम दो बार आईपीएल की चैंपियन रह चुकी है। टीम में घरेलू मैच में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ी शामिल किए गए। इसमें दो विदेशी और 5 देशी खिलाड़ी शामिल किए गए।

बेन स्टोक्स को किया टीम में शामिल

सीएसके फ्रेंचाइजी ने टीम में बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया है। बेन स्टोक्स के पहले चेन्नई ने पिछले साल कृष्णापा गौतम को खरीदा था, जिन्हें टीम ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने जेमीसन को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में ही खरीद लिया। जैमीसन पिछले ऑक्शन में 15 करोड़ रुपये में बिके थे।

इन देशी खिलाड़ियों को किया गया शामिल

सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) टीम में अजिंक्य रहाणे को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया गया। इसके अलावा सीएसके ने लगातार कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया। इसमें निशांत सिंधु को 60 लाख, शेख रशीद को 20 लाख, भगत वर्मा को 20 लाख और अजय मंडल को 20 लाख रूपये में शामिल किया गया।

ये खिलाड़ी किए गए थे रिटेन

एमएस धोनी, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रीटोरियस, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे।

आपको बता दें कि इस साल आईपीएल में इस नीलामी ने 86 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। हालांकि शार्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की संख्या 405 रही थी। भारत की ओर से लीग में 273 खिलाड़ी इस सीजन में आईपीएल का हिस्सा होंगे। वहीं, 203 विदेशी खिलाड़ी भी टीम में शामिल किए गए थे।

इस लिस्ट में महंगे खिलाड़ियों में इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स और सैम करन का नाम शामिल है, इन पर तो आईपीएल टीमें पानी की तरह पैसा बहाने के लिए तैयार हो गईं। वैसे तो आईपीएल को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। इससे पहले सबकी नजरें मिनी ऑक्शन पर गड़ी हुई थी। टीम में खिलाड़ी कैसा परफॉर्मेंस देंगे, अपने प्राइज को कितना सक्सेस रखेंगे, ये देखने के लिए अब सबकी नजरें आईपीएल पर लगी रहेंगी।

Tags: आईपीएल, आईपीएल मिनी ऑक्शन, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी,