IPL 2023: Delhi Capitals के कप्तान Devid Warner पर लगा 12 लाख का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

By Deepansha kasaudhan On April 26th, 2023
Devid Warner

इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League) चल रहा है। आपको बता दें कि बीते दिन यानी सोमवार को दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) की टीम ने जीत हासिल की लेकिन अब इसी बीच दिल्ली कैप्टन की टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर (Devid Warner) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।

IPL 2022: केएल राहुल आईपीएल 2022 में रच सकते हैं एक नया इतिहास, दिग्गज डेविड वॉर्नर को छोड़ देंगे पीछे

Devid Warner पर लगा 12 लाख का जुर्माना

दरअसल बात यह है कि टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर पर बीसीसीआई ने 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सोमवार को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया था। इस दौरान डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल की टीम सही समय पर अपने ओवर खत्म नहीं कर पाई, जिसकी वजह से गवर्निंग बॉडी ने टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर पर जुर्माना लगाया है।

Devid Warner की टीम ने की ये गलती

आईपीएल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, धीमी ओवर गति के लिए आईपीएल आचार संहिता के तहत यह टीम का वर्तमान सत्र में पहला अपराध है, इसलिए कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल के नियमों के अनुसार मैच को 3 घंटे 20 मिनट में खत्म करना होता है, लेकिन कई बार टीम इसका पालन नहीं कर पाती है, जिसकी वजह से गलती होने पर कप्तान को फाइन देना पड़ता है। बता दें कि, जब पहली बार ऐसी गलती होती है तो टीम के कप्तान को फाइन देना पड़ता है। अगर ये गलती दोबारा हुई तो टीम के खिलाड़ियों को भी जुर्माना देना होता है।

Tags: आईपीएल 2023, डेविड वॉर्नर, दिल्ली कैपिटल, राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम,