IPL 2023: 6,6,6,6,6,6…जड़कर सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से मचा दिया है कहर, पहला शतक लगाकर रचा एक नया इतिहास

By Sameeksha dixit On May 14th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल का 57वां मुकाबला मुंबई और गुजारत के बीच खेला गया. ये मैच मुंबई सूर्यकुमार यादव की वजह से जीती अगर ऐसा कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. सूर्या की पारी देखकर स्टेडियम में मौजूद मुंबई के फैंस खुशी से झूम उठे. इसी बीच विराट कोहली समेत तमाम खिलाड़ियों ने सूर्या की तारीफ की है. आइए जानते हैं की सूर्या ने इस मैच में कैसा प्रदर्शन किया है.

IPL 2023 में चला सूर्या का सिक्का, जानिए कैसा खेला

बता दें की, सूर्या का सिक्का इस बार मुंबई और गुजारत के मुकाबले में देखने को मिला है. सूर्यकुमार यादव ने वानखेड़े में खेले गए इस मैच में कमाल कर दिया है. उन्होंने महज 49 गेंद पर 103 रनों की पारी खेली है. मुंबई के इस खिलाड़ी की तारीफ हर कोई कर रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी आईपीएल के साथ सूर्यकुमार ट्रेंड हो रहे हैं.

आईपीएल (IPL 2023) के इस शानदार मुकाबले में सूर्यकुमार ने 11 चौके और 6 शानदार छक्के लगाए हैं. बता दें की, आईपीएल के इस शानदार मैच में  पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी थी. मुंबई ने 27 रन से मुकाबले को अपने नाम किया.

विराट समेत मास्टर-ब्लास्टर ने बांधे तारीफों के पुल

बता दें की, न सिर्फ विराट कोहली बल्कि मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने भी सूर्या की तारीफ की है. उनकी शानदार पारी की चर्चा अब हर जगह हो रही है. वैसे अगर आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो गुजरात नंबर वन पर बनी हुई है. इसी के साथ जब मुंबई ने आईपीएल (IPL 2023) का ये मुकाबला जीता को पॉइंट टेबल के सारे समीकरण बदल गए. अब टॉप 4 से लखनऊ बाहर हो गई है. नंबर दो पर चेन्नई, नंबर तीन पर मुंबई और नंबर चार पर राजस्थान बनी हुई है.

 

ये भी पढ़ें: Yashashvi Jaiswal ने 11 साल की उम्र में छोड़ा घर, तबेले में रहे, अब आईपीएल में तोड़ रहे सारे रिकॉर्ड

 

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियन्स, सूर्यकुमार यादव,